टीबी जांच मोबाईल वैन को ग्रामीण क्षेत्रों में हरी झंडी दिखाकर भेजा
-
घबराएं नहीं, टीबी का नि:शुल्क उपचार और आर्थिक मदद कर रहा स्वास्थ्य विभाग : डॉ. निशिकांत शर्मा
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। वर्ष 2022 के अंत तक हरियाणा प्रदेश को टीबी मुक्त (TB Free) कर दिया जाएगा। इसके साथ ही देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसी को लेकर वीरवार को विश्व टीबी दिवस पर भिवानी से टीबी जांच के लिए एक मोबाईल वैन को हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर डॉ. शिवकांत शर्मा व विधायक घनश्याम सर्राफ ने रवाना किया।
यह वैन प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में टीबी के मरीजों की जांच कर उन्हें चिन्हित करेगी। अगर बात आंकड़ों की करें तो देश में प्रति दस लाख लोगों पर 219 टीबी के मरीज मिल रहे हैं। वहीं राज्यों में टीबी के ज्यादा मरीज उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान व बिहार में मिलते हैं। ऐसे में हरियाणा राज्य टीबी मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ रहा हैं।
इस अवसर पर हरियाणा के ब्रांड एंबेसडर डॉ. शिवकांत शर्मा व विधायक घनश्याम सर्राफ ने बताया कि राज्य में टीबी (TB Free) के मरीज को सरकारी अस्पताल से नि:शुल्क दवाईयां दी जाती है तथा छह: माह तक मरीज के खाते में पोषक भोजन के लिए 500 रुपए अनुदान दिया जाता है तथा जो व्यक्ति टीबी के मरीज को चिह्नित करने में मदद करता है, उसे 500 रुपए तथा टीबी के मरीजों को समय पर दवाईयां देने के लिए आशा वर्कर्स व डॉक्टरी स्टाफ को 500 रुपए इंसेंटिव भी राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है, ताकि वर्ष 2022 के अंत तक टीबी को हरियाणा से मुक्त किया जा सके। भिवानी जिले में पिछले वर्ष 2810 टीबी के मामले आए थे, जबकि वर्ष 2022 में 602 मामले है, जिनका ईलाज चल रहा है।
ये लक्षण हैं तो कराएं जांच
भिवानी की क्षय रोग प्रभारी डॉ. सुमन विश्वकर्मा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि टीबी (TB Free) जानलेवा बीमारी नहीं रही। इसका ईलाज पूर्णतया संभव है। जिस भी मरीज को दो सप्ताह से अधिक खांसी हो, हल्का बुखार रहता हो, भूख में कमी महसूस रहती हो। ऐसे मरीज को टीबी की जांच, बलगम की जांच करवानी चाहिए तथा यह जांच प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क होती हैं तथा ईलाज भी नि:शुल्क दिया जाता हैं।
2030 तक दुनिया को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य
वर्ष 1982 में डॉ. रॉबर्ट कोच ने ट्यूबरक्लोसिस के बैक्टीरिया की खोज की थी, तब से हर वर्ष 24 मार्च को ट्यूबरक्लोसिस दिवस मनाया जाता है। भिवानी में हरियाणा के बं्राड एंबेसडर डॉ. शिवकांत शर्मा की अगुवाई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिन्होंने टीबी को लेकर प्रदेश में व्यापक स्तर पर काम किया है। भारत में टीबी के ब्रांड एंबेडकर अभिनेता अमिताभ बच्चन हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 2030 तक दुनिया को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।