संयुक्त राष्ट्र (एजेंसी)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन में बातचीत के माध्यम से युद्धविराम की अपील करने वाले रूस के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है। समाचार एजेंसी स्पूतनिक के एक संवाददाता ने यह जानकारी दी। सुरक्षा परिषद में रूस द्वार पेश किए गए प्रस्ताव के पक्ष में रूस और चीन ने मत दिया जबकि 13 अन्य सदस्य देश जिसमें अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं, प्रस्ताव पेश किए जाने के दौरान अनुपस्थित रहे, इस तरह प्रस्ताव के खिलाफ किसी भी देश ने मत नहीं दिया।
प्रस्ताव में जेनेवा समझौते सहित अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारी कानून और मानवाधिकारों के सभी तरह के उल्लघंन की आलोचना की गई। प्रस्ताव में यूक्रेन में काम कर रहे चिकित्सीय जगत और मानवीय आधार पर मदद कर रहे कर्मियों का सम्मान बनाए रखने और उनकी रक्षा किए जाने की भी मांग की गई। संयुक्त राष्ट्र परिषद में यूक्रेन की स्थिति पर अब तक कई दौर की वार्ता हो चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।