कुआलालम्पुर (एजेंसी)। मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 22,491 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,054,926 हो गई है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीरवार को इसकी सूचना दी। मंत्रालय की वेबसाइट में प्रदर्शित आंकड़ों के मुताबिक, इनमें से 382 मामले बाहर से आए संक्रमित व्यक्तियों में पाए गए हैं, जबकि 22,109 स्थानीय रूप से संचारित मामले हैं। यहां इसी समयावधि में कोरोना संबंधी 65 मौतें भी हुई हैं, जिन्हें शामिल करते हुए मरने वालों का कुल आंकड़ा 34,600 तक पहुंच गया है।
बुधवार को 26,234 मरीजों ने कोरोना को मात दी है और इसके साथ ही देश में अब तक कुल ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 3,771,463 तक पहुंच गई है। मलेशिया में इस वक्त सक्रिय मरीजों की संख्या 248,863 है, जिनमें से 332 गहन चिकित्सा विभाग में हैं और 189 सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से आॅक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
न्यूजीलैंड में कोरोना के 18,423 नए केस मिले
वेलिंग्टन (एजेंसी)। न्यूजीलैंड मे पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 18,423 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीरवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आॅकलैंड शहर में 3,629 मामले प्राप्त हुए हैं और कैंटरबरी सहित अन्य शहरों में 3,150 मामलों की पुष्टि हुई है। मंत्रालय के अनुसार, कि न्यूजीलैंड के सीमावर्ती इलाकों में 44 नए मामले पाये गये। फिलहाल, न्यूजीलैंड अस्पतालों में 913 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 28 मरीज गहन देखभाल इकाई में है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से 11 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की कुल संख्या 221 हो गई।न्यूजीलैंड में अब कोरोना संक्रमण के 5,56,049 मामले हो गए हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।