सेवादार बोले-सतगुरु जी बख्श रहे अनगिनत खुशियां
रतिया (तरसेम सैनी/शामवीर)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक रतनगढ़ की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा सिरसा की शाखा हरिपुरा धाम, खेरा करंडी में पूरी तन्मयता से सेवा कार्य किया। ब्लॉक 15 मैंबर राज इन्सां व 15 मैंबर गुरविंदर इन्सां ने बताया कि ब्लॉक रतनगढ़ की साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा सरसा की शाखा हरिपुरा धाम, खेरा करंडी में सरसों निकालने की सेवा की। वहीं उन्होंने बताया कि ब्लॉक खेरा के सेवादार निर्मल इन्सां का फोन के माध्यम से संदेश आया था कि सरसों तैयार हो चुकी है व कटाई के लिए सेवादार चाहिए। इस पर राज इन्सां ने सेवादारों को सूचित किया और तत्पश्चात साध-संगत हरिपुरा धाम खेरा करंडी पहुंची। वहां जाकर सरसों की सेवा निकालने का कार्य शुरू किया। ब्लॉक हरिपुरा धाम खेरा करंडी के सेवादार निर्मल सिंह इन्सां ने बताया कि ब्लॉक रतनगढ़ की साध-संगत को आग्रह किया गया था कि मौसम का मिजाज काफी खराब है, जिसको लेकर साध-संगत सरसों की सेवा के लिए भेजी जाए।
वहीं ब्लॉक रतनगढ़ की साध-संगत ने तत्परता दिखाते हुए खेरा करंडी नामचर्चा घर पहुंचे और सरसों निकालने की सेवा की। इस सेवा कार्य में रवि इन्सां, कुलविंदर इन्सां, अजीत इन्सां, करन इन्सां, आकाशदीप इन्सां, अमन इन्सां, हरजीत इन्सां, चरणजीत कौर इन्सां, किरना इन्सां, अंजू इन्सां, पवनदीप कोर, रमनदीप, सतपाल इन्सां, गुरवीर इन्सां, हुस्नदीप कौर, सुखप्रीत इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, रानी इन्सां के अलावा ब्लॉक रतनगढ़ की साध-संगत मौजूद थी। इस अवसर पर सेवादारों का सेवाभाव काबिले तारीफ रहा। इन सेवादारों ने कहा कि ये सब पूज्य गुरु जी की रहमत से ही संभव हो रहा है। पूज्य गुरु जी हमारी पल-पल संभाल करते हैं और इस सेवा के बदले अनगिनत खुशियां और रहमतें बख्शते हैं। सेवादारों ने कहा कि सतगुरु जी के चरणों में यही अरदास है कि हमें इसी तरह सुमिरन, सेवा और परमार्थी कार्यों में आगे बढ़ने का बल बख्शें।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।