रोडवेज चालक-परिचालक ने बैग लौटाकर दिखाई ईमानदारी

Roadways Driver-Operator sachkahoon

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। रोडवेज चालक-परिचालक (Roadways Driver-Operator) ने एक बार फिर बस में मिले एक छात्रा के बैग को उसके असली मालिक तक पहुंचाकर एक ईमानदारी का परिचय दिया। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन से संबंधित सर्व कर्मचारी संघ सरसा डिपो वरिष्ठ उपप्रधान व कर्मचारी नेता पृथ्वी सिंह चाहर ने बताया कि सरसा से कालांवाली रूट की बस कालांवाली से 7.30 बजे सरसा के लिए चली थी।

सवारियों के उतरने के बाद (Roadways Driver-Operator) को बस में एक बैग मिला। उस बैग में 7300 रूपए की नकदी थी। ड्यूटी पर नियुक्त चालक अनिल कुमार व दीप कुमार परिचालक ने बस स्टैंड इंचार्ज रतन लाल नुइयां को इस बारे में बताया। इसी दौरान छात्रा बैग को तलाशते हुए बस तक पहुंची। पहचान बताने के बाद चालक-परिचालक ने इंचार्ज की उपस्थिति में बस स्टैंड सरसा में पन्नीवाला मोटा निवासी छात्रा अंजूबाला को बैग लौटा दिया। बैग को सही सलामत पाकर छात्रा ने भी राहत की सांस ली और चालक-परिचालक का धन्यवाद किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।