साध-संगत ने पक्खो कलां में 15वां और ब्लॉक में 77वां बनाया मकान
तपा/बरनाला(सुरेन्द्र मित्तल)। ब्लॉक तपा/भदौड़ की साध-संगत डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए लगातर मानवता भलाई के कार्यों में आगे बढ़ती हुई प्रतिदिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत ही साध-संगत ने ब्लाक के गांव पक्खो कलां में 15वां मकान बनाकर जरूरतमंद परिवार की चिंता सदा के लिए खत्म कर दी है। जानकारी देते गांव के भंगीदास राजविन्दर सिंह इन्सां ने बताया कि रूप सिंह पुत्र मेजर सिंह मापों पत्ती अपने नौजवान बेटे के मरणोंपरांत मानसिक तौर पर परेशान रहने लगा था, जिसके परिवार के पास सिर ढक्कन को भी छत नहीं थी। परिवार रूप सिंह के परेशानी में रहने के कारण कोई भी काम करने और घर का गुजारा चलाने से भी असमर्थ है, जो कभी भी अपना घर नहीं बना सकता था।
परिवार की हालत को देखते गांव के गणमान्यजनों ने साध-संगत से संपर्क कर इस परिवार का मकान बनाकर देने की अपील की तो गांव की समूह साध संगत, जिम्मेवारों की तरफ से ब्लॉक समिति के साथ बात कर जल्दी ही उक्त परिवार को मकान बनाकर देने का फैसला किया गया। परिवार न किये वायदे को पूरा करते अलग-अलग गांवों की साध-संगत ने जरूरतमंद परिवार को सिर्फ एक दिन में मकान बना कर दिया है। साध-संगत की तरफ से किये गए उक्त कार्य की गांव में गणमान्यजनों द्वारा भरपूर प्रशंसा की जा रही है। इस मौके नछत्तर सिंह इन्सां, डॉ.जसवीर सिंह इन्सां, नाजर इन्सां, परशोतम पप्पू, धरमप्रीत इन्सां, मेजर इन्सां, विशु इन्सां, गुरतेज सिंह इन्सां, मिस्त्री मिश्रा सिंह, लाभ सिंह, कुलदीप सिंह आदि और सेवादार भाई -बहनें उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।