जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चन्द्र कटारिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके पुत्र वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) के खिलाफ भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला दर्ज होने पर जवाब देने की मांग की है। कटारिया ने अपने एक वीडियो में सवाल किया कि महाराष्ट्र के नासिक मे दर्ज प्रकरण में आरोप यह लगा है कि वैभव गहलोत सहित अन्य लोगों ने राजस्थान में ई- टायलेट बनाने का टेंडर दिलाने के नाम पर महाराष्ट्र के नासिक में साठगांठ करने की कोशिश की।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में छह करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाएं जा रहे है। वहीं अदालत के आदेश के बाद वैभव गहलोत (Vaibhav Gehlot) सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के सवाल का गहलोत से खुलासा करने की मांग की है। कटारिया ने वीडियो में बताया कि मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्टाचार के इस मामले को लेकर नासिक के गंगापुर पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।