बीजिंग (एजेंसी)। चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,656 नये मामले समाने आये है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को यह जानकारी दी है। आयोग के अनुसार नए मामलों में से जिलिन प्रांत में 1191, फुजियान में 158, शेडोंग में 51, ग्वांगडोंग में 51 और लियाओनिंग प्रांत में 39 मामले सामने आए है। उन्होंने बताया कि शेष मामले गांसु और तियानजिन सहित 15 अन्य प्रांतों के क्षेत्रों में दर्ज किए गए। आयोग ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को बाहर से आये 81 लोगों में कोरोना के मामले सामने आए।
मलेशिया में कोरोना के 22,341 नए मामले, 85 की मौत
मलेशिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 22,341 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,51,678 हो गयी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार नए पुष्ट मामलों में 521 बाहर से आए लोगों के है तथा 21,817 स्थानीय संक्रमण के मामले हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 85 मरीजों की मौत हुई है इसी के साथ देश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 43,329 हो गई है। इस बीच 33,347 मरीज कोविड मुक्त हुए है। देश में अब तक 3,656,415 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में 283,275 सक्रिय मामले है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।