दहशत। मोबाइल फोन की दुकान में छिप कर युवक ने बचाई अपनी जान

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

दुल्हड़ी पर्व पर गांव बलियाना में चली गोलियां

  • वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

  • पुरानी रंजिश के चलते हुई वारदात

  • पुलिस ने नामजद आरोपियों के खिलाफ किया केस दर्ज

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। दुल्हड़ी पर्व पर गांव बलियाना में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक पर गांव के ही युवकों ने गोलियां चला (Bullets Fired) दी। हालांकि युवक बाल बाल बच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

पुलिस के अनुसार गांव बलियाना निवासी मंजीत ने बताया कि गांव के अड्डे पर उसकी मोटरसाइकिल रिपेरिंग की दुकान है। उसका गांव के ही अमित के साथ करीब डेढ़ साल पहले आपसी कहासुनी को लेकर लड़ाई झगड़ा हुआ था और इस संबंध में अमित व उसके परिवार के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया था, जिसको लेकर अमित का परिवार मंजीत के साथ रंजीश रखे हुए है। मंजीत ने बताया कि दुल्हडी वाले दिन दोपहर चार बजे जब वह दुकान से घर जा रहा था तभी गांव के ही रघुबीर व उसका बेटा अमित ने उसे घेर लिया और उसे जान से मारने के लिए बंदुक (Bullets Fired) निकाल ली।

मंजीत डर गया और भाग कर वहीं पड़ोस में एक मोबाइल की दुकान में पिछ गया और दुकान का शट्टर अंदर से बंद कर लिया। थोड़ी देर में अमित, रघुबीर, पकंज, रीतु व चार-पांच अन्य युवक पिस्तौल व राइफल व कुल्हाड़ी लेकर आए और दुकान का शटर तोड़ने लगे। इसी दौरान अमित ने पिस्तौल से उस पर गोलियां चला दी, जिससे वह बाल बाल बच गया।

आरोपियों की तलाश जारी

गोलियों की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और हमलावर मंजीत को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। बाद में सूचना मिलने पर आईएमटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में मंजीत की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।