चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में आप पार्टी की जीत के बाद आज उनके 10 मंत्रियों ने भी शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें शपथ दिलायी। मान कैबिनेट में पुराने चेहरों के बजाय नए नवेले विधायकों को मौका दिया गया है। इनमें से एक महिला मंत्री भी हैं।
- ब्रहम शंकर जिंपा ने ली मंत्री पद की शपथ ।
- लालजीत सिंह भुल्लर ने मंत्री पद की शपथ ली ।
- कुलदीप धारीवाल ने ली मंत्री पद की शपथ ।
- गुरमीत सिंह मीत हेयर ने ली मंत्री पद की शपथ ।
- मीत हेयर ने ली मंत्री पद की शपथ ।
- लालचंद कटाररूचक ने ली मंत्री पद की शपथ ।
- डा0 विजय सिंगला ने ली मंत्री पद की शपथ ।
- हरभजन सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली ।
- डा0 बलजीत कौर ने ली मंत्री पद की शपथ ।
- हरपाल सिंह चीमा ने मंत्री पद की शपथ ली ।
Punjab's Cabinet expansion ceremony to be held shortly in Chandigarh. Children of CM Bhagwant Mann – daughter Seerat Kaur Mann and son Dilshan Mann – are also attending the event. pic.twitter.com/fOl9UdFTxW
— ANI (@ANI) March 19, 2022
नये बनने वाले मंत्रियों में पूर्व विरोधी पक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा (दिड़बा), डॉ. दलजीत कौर (मलौट), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), विजय सिंगला (मानसा), लालचंद कटारूचक्क (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (बरनाला), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), ललजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर जिंपा (होशियारपुर), हरजोत सिंह बैंस (आनंदपुर साहब) शामिल हैं।
दिग्गजों को हराने वालों का नाम नहीं
तब सीएम रहे चरणजीत सिंह चन्नी को चमकौर साहिब और भदौड़ सीट से हराने वाले से चरणजीत सिंह और लाभ सिंह उगोके को पहली सूची में मौका नहीं मिला है। वहीं, पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल को हराने वाले गुरमीत सिंह खुदियां, जगदीप सिंह कंबोज और पटियाला सीट से कैप्टन अमरिंदर सिंह को मात देने में सफल रहे अजीत पाल सिंह कोहली का नाम भी शामिल नहीं है। इसके अलावा राज्य में सबसे ज्यादा 70 हजार मतों के अंतर से जीतने वाले विधायक अमन अरोरा को भी सूची में शामिल नहीं किया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।