विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले में कार्रवाई के आदेश

गृहमंत्री अनिल विज ने सुनी आमजन की समस्याएं

अम्बाला (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्राथमिकता से उनके द्वारा मार्क की गई समस्याओं का समाधान करें ताकि जनता को राहत मिल सके।चंद्रपुरी कालोनी निवासी राधेश्याम गौड़ ने गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष अपनी फरियाद रखते हुए कहा कि उनकी बेटी से विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी की गई थी।

इस मामले में बीते वर्ष नवंबर माह में धोखाधड़ी व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया था, मगर पुलिस द्वारा अब तक संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई है। गृह मंत्री श्री विज ने इस मामले में अम्बाला एसपी को जांच के आदेश दिए। करनाल के रहने वाले सुशील चांदना ने पूर्व में दर्ज मामले की जांच किसी अन्य से कराने की मांग की जिसपर करनाल एसपी को मामले की जांच के निर्देश गृह मंत्री अनिल विज ने दिए। इसके अलावा अन्य मामलों में भी कार्रवाई के निर्देश गृहमंत्री अनिल विज द्वारा दिए गए। इस दौरान एडीसी सचिन गुप्ता, कैंट डीएसपी राम कुमार एवं अन्य मौजूद रहे।

पीड़ितों ने ये रखी शिकायतें

बीडी फ्लोर मील क्षेत्र में लवकेश विहार निवासी रजनीश कुमार, प्रीति रानी, सोना, मनोज कुमार, रानी, हरपाल सिंह, कमल, बरसाती राम, संदीप कुमार एवं अन्य ने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि सीवरेज लाइन डलने के गाद उनकी गली का हिस्सा पूरी तरह से पक्का नहीं है जिस कारण बारिश में दिक्कत होती है। उन्होंने गली मरम्मत की मांग गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष उठाई। गृह मंत्री ने इस मामले में नगर परिषद ईओ को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह प्रभु प्रेम पुरम निवासी बलजीत कौर, गुरचरण सिंह, मनीणा, रामकरण एवं अन्य ने क्षेत्र में पानी निकासी प्रभावित होने की शिकायत दी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।