वाशिंगटन (एजेंसी)। यूक्रेन में रूसी सैन्य कार्रवाई शुरू होने के बाद अब तक रूसी सेना ने 950 से अधिक मिसाइलें दागी हैं। यह जानकारी एक वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने दी। सीएनएन ने अधिकारी के हवाले से कहा कि रूसी सेना और यूक्रेनी सेना दोनों के पास अपनी युद्ध शक्ति का लगभग 90 प्रतिशत उनके लिए उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि रूसी सेना कीव की राजधानी के करीब नहीं बढ़ी है। अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का अनुमान है कि रूसी सेना कीव के उत्तर-पश्चिम में अभी भी लगभग 15-20 किलोमीटर और पूर्व में लगभग 20-30 किलोमीटर है। पिछले 24 घंटों में, अमेरिका और अन्य देशों से सुरक्षा सहायता यूक्रेन पहुंचना जारी है। अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों के भीतर जो शिपमेंट आए हैं, उनमें हथियार शामिल थे।
अमेरिकी सीनेट ने रूस की यूक्रेन पर कार्रवाई की निंदा की
अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन पर सैन्य अभियान को लेकर रूस और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। सीनेट ने ध्वनिमत से इस प्रस्ताव पारित किया। उल्लेखनीय है कि रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्क स्वतंत्र गणराज्य घोषित करने के बाद 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू कर दिया था।
बाइडेन ने यूक्रेन को 13.3 अरब डॉलर की सहायता पर किए हस्ताक्षर
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन में चल रहे रूसी सैन्य अभियान के बीच यूक्रेन को 13.6 अरब डॉलर की सैन्य और मानवीय सहायता देने पर हस्ताक्षर किए। बिल पर हस्ताक्षर करने से पहले उन्होंने रूस के आक्रमण के खिलाफ खुद को बचाने में यूक्रेन की सहायता के लिए आवंटित धन का जिक्र करते हुए कहा, “इस नए सुरक्षा वित्त पोषण और ड्रॉडाउन अधिकारियों के साथ इस बिल के साथ, हम बहादुर लोगों के समर्थन को और बढ़ाने के लिए तत्काल आगे बढ़ रहे हैं।” उन्होंने कहा,”इस बिल के साथ हम अमेरिकी लोगों को एक संदेश भेजने जा रहे हैं। एक मजबूत संदेश कि डेमोक्रेट और रिपब्लिकन वास्तव में एक साथ आ सकते हैं और कुछ कर सकते हैं।”
अमेरिका स्थित रूसी दूतावास ने रूसी नागरिकों के लिए की हॉटलाइन स्थापित
अमेरिका स्थित रूस के दूतावास ने उन रूसी नागरिकों के लिए एक हॉटलाइन स्थापित की है जिनके साथ देश में भेदभाव किया जा रहा है। दूतावास ने टेलीग्राम पर कहा, ‘अमेरिका में रहने वाले रूसी नागरिकों के ध्यानार्थ: यूक्रेन में संघर्ष के बीच राष्ट्रीय, भाषाई, सांस्कृतिक, धार्मिक और अन्य आधारों पर रूसी भाषी नागरिकों के साथ भेदभाव के बढ़ते मामलों के संबंध में दूतावास ने एक विशेष संचार चैनल बनाया है। दूतावास के मुताबिक रूसी संघ के नागरिक जिनका अपमान किया जा रहा है, जिनके खिलाफ हिंसा की जा रही है या जो नागरिक जीवन एवं स्वास्थ्य पर खतरे सहित कई तरह के उत्पीड़नों का शिकार हो रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।