क्या भारत में फिर आएगी कोरोना की तीसरी लहर, जानें, एक्सपर्ट की राय

Coronavirus

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। चीन में कोरोना के नए मामले जिस तरह बढ़ रहे हैं पूरी दुनिया में फिर से कोरोना की चर्चा होने लगी है। हॉन्ग कॉन्ग, चीन के कुछ हिस्सों, दक्षिण कोरिया और कुछ यूरोपीय देशों में संक्रमण फिर से बढ़ने पर भारत के लोगों में भी यह चिंता पैदा होने लगी है। हालांकि पिछले 24 घंटों में देश में कोविड संक्रमण के दो हजार 876 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 32 हजार 811 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.08 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में तीन हजार 884 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 50 हजार 53 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.72 प्रतिशत है।

कोविड टीकाकरण में 180.60 करोड़ टीके लगे

देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 180.90 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 60 लाख 93 हजार 107 कोविड टीके दिये गये हैं। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 876 नये मरीज सामने आये हैं।

इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 32 हजार 811 रह गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.08 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में तीन हजार 884 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 50 हजार 53 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.72 प्रतिशत है।देश में पिछले 24 घंटे में सात लाख 52 हजार 818 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 78 करोड़ पांच लाख छह हजार 974 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

एम्स के पूर्व डीन और इम्युनोलॉजिस्ट डॉ. एनके मेहरा ने कहा, ‘हॉन्ग कॉन्ग में, वैक्सीनेशन रेट पर्याप्त नहीं है। इस समय वहां केस बढ़ने और उसके खतरनाक रूप धारण करने की यह सबसे बड़ी वजह हो सकती है।’ भारत अगली कोरोना की लहर को टाल सकता है और इसकी दो बड़ी वजहें हैं। पहला, ज्यादातर भारतीय वायरस के संपर्क में आ चुके हैं और वे स्वाभाविक रूप से इम्युनिटी हासिल कर चुके हैं। दूसरा, लगभग सभी वयस्क और बड़ी संख्या में 15 साल और उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

क्या भारत में फिर आएगी कोरोना की तीसरी लहर, जानें, एक्सपर्ट की राय

डब्लूएचओ के मुताबिक यूरोप में कोरोना केस में बढ़ोतरी की वजह ओमीक्रोन वेरिएंट और उसका सब-वेरिएंट है। पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन आॅफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. के श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि भारत के लोग तीसरी लहर के दौरान पहले ही इस वेरिएंट का सामना कर चुके हैं। रेड्डी ने साफ कहा कि ऐसे में मुझे जल्द भारत में कोविड की नई वेव आने की संभावना नहीं दिखती है। हालांकि उन्होंने आगाह भी किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।