नई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि अनजाने में एक मिसाइल के चलने की घटने को सरकार ने गंभीरता से लिया है और इसके लिए एक औपचारिक उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं जिससे दुर्घटना के सटीक कारणों से पता चल सके। सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में नौ मार्च को दुर्घटनावश एक मिसाइल के चलने की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि आॅपेरशन, रखरखाव और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रिया की समीक्षा की जा रही है हम अपने हथियार प्रणाली की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं इस संबंध में यदि किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उसे तुरंत दूर किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मैं सदन को आश्वस्त कर सकता हूं कि हमारा मिसाइल सिस्टम अत्यंत सुरक्षित और भरोसेमंद है। इसके अलावा हमारी सुरक्षा प्रक्रिया और प्रोटोकॉल उच्चस्तरीय हैं और समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाती है। हमारी सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह से प्रशिक्षित और अनुशासित हैं तथा इस प्रकार के सिस्टम को हैंडल करने का अच्छा अनुभव रखती है। सिंह ने नौ मार्च की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि जांच के दौरान अनजाने में एक मिसाइल चल गई थी। मिसाइल यूनिट के रुटीन रखरखाव और निरीक्षण के दौरान शाम को लगभग सात बजे दुर्घटनावश एक मिसाइल चल गयी थी। बाद में पता हुआ कि यह मिसाइल पाकिस्तान के क्षेत्र में जा गिरी। यह घटना खेदजनक है परंतु राहत की बात है कि इस दुर्घटना से किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है।
गोकुलपुरी अग्निकांड पर शून्यकाल का नोटिस
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल ने दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में आग लगने की घटना पर शून्यकाल का नोटिस दिया, जहां 7 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने मांग की कि इस पर चर्चा होनी चाहिए कि दिल्ली सरकार पहले की सरकारों की तरह झोंपड़ियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट क्यों नहीं दे रही है।
इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर 27 मार्च के बाद मतदान
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के सांसद फैसल जावेद खान ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 27 मार्च के बाद होगा। खान ने एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के इतिहास की सबसे बड़ी रैली 27 मार्च को संसद भवन के सामने स्थित इस्लामाबाद के डी-चौक पर होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री ऐतिहासिक भाषण देंगे। उन्होंने कहा, “अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 27 मार्च के बाद होगा। विपक्ष को हार का सामना करना पड़ेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान में विश्वास बढ़ेगा।” गौरतलब है कि बीते नौ मार्च को विपक्ष ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।