आईटीआई इंस्ट्रक्टर विजयपाल का तर्क आंख में मच्छर गिर जाने के कारण मोटरसाइकिल से संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
भूना (सच कहूँ न्यूज)। गांव सनियाना के समीप शनिवार की देर शाम को आरटीआई इंस्ट्रक्टर का अनियंत्रित मोटरसाइकिल संदिग्ध परिस्थितियों में भाखड़ा नहर में गिर गया था। जिसमें आरटीआई इंस्ट्रक्टर की तो जान बच गई है। परंतु उसकी पत्नी व साढ़े तीन वर्षीय मासूम बच्चा (Lamboria’s Wife and Child) तेज पानी के बहाव की भेंट चढ़ गए। उपरोक्त महिला व बच्चे का 20 घंटे बीत जाने के बावजूद भी कोई सुराग नहीं लगा है।
महिला और बच्चे की तलाश के लिए गांव सनियाणा से लेकर गोरखपुर तक ग्रामीण एवं पुलिस लगी हुए थी। गोरखपुर में पुल के पास लोहे का जाल लगाया गया है। जबकि सुध आने के बाद आरटीआई इंस्ट्रक्टर ने परिजनों को बताया कि आंख में मच्छर गिरने के कारण मोटरसाइकिल का बैलेंस बिगड़ने से भाखड़ा नहर में गिर गया। वही पुलिस मोटरसाइकिल के भाखड़ा नहर में गिरने से संबंधित संदिग्ध एंगल पर जांच कर रही है।
गांव ठरवी में बुआ से मिलने आए थे आरटीआई इंस्ट्रक्टर
गांव भैणी बादशाहपुर के किसान बलवीर सिंह लंबोरिया कि दो सगी बहने संतोष व वीरमति टोहाना के गांव ठरवी में शादीशुदा है। जिनसे मेल मिलाप करने के लिए शनिवार को मोटरसाइकिल लेकर बरवाला में आईटीआई इंस्ट्रक्टर करीब 30 वर्षीय विजयपाल अपनी 27 वर्षीय पत्नी मंजू देवी व साढ़े 3 वर्षीय यतिन बेटे (Lamboria’s Wife and Child) के साथ सुबह 11 बजे के करीब दोनों बुआओं से मिलने आए हुए थे। लेकिन उसी दिन शनिवार की देर शाम को ही वापस अपने घर भैणी बादशाहपुर जाने लगे तो सनियाणा के निकट नहर कोठी पुल के नजदीक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर भाखड़ा नहर में गिर गया था।
मगर उसी दौरान कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने विजयपाल लंबोरिया व मोटरसाइकिल को भाखड़ा नहर से बाहर निकाल लिया। परंतु मंजू देवी व उसका मासूम बच्चा पानी के तेज बहाव का शिकार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ ने पुलिस कंट्रोल रूम व एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की मदद से उसे उकलाना के अस्पताल में दाखिल करवाया। घटना को लेकर मोटरसाइकिल चालक आईटीआई इंस्ट्रक्टर विजयपाल ने आंख में मच्छर गिर जाने के कारण मोटरसाइकिल से संतुलन बिगड़ने के बारे में बयान दर्ज करवाए हैं।
मोटरसाइकिल व मंजू देवी का पर्स नहर में मिला
थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंच गए थे। भाखड़ा नहर से मोटरसाइकिल वह महिला मंजू देवी का पर्स पानी में मिला था। पर्स में मोबाइल फोन भी मिला है। मंजू देवी व मासूम बच्चे यतिन की भाखड़ा नहर में गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है। पुलिस फिलहाल दोनों को ढूंढने में लगी हुई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।