नई दिल्ली (एजेंसी)। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार को झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की जलकर मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग लगने की सूचना ( शुक्रवार- शनिवार की दरमियानी रात) करीब एक बजे मिली। इसके बाद 50 से अधिक दमकलकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए। उन्होंने 15 अग्निशमन गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब चार बजे तक आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों एवं स्थानीय पुलिस ने बाद में घटनास्थल से सात जली हुई लाशें बरामद की। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस अग्निकांड में करीब 30 झुग्गियां जलीं, जबकि स्थानीय निवासियों ने बताया कि 60 झुग्गियां जलकर राख हो गर्इं। इस हादसे में कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उत्तर-पूर्व दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) देवाश कुमार पांडे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।
उत्तर-पूर्व दिल्ली से सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतों पर गहरा दु:ख जताया है और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है। तिवारी ने शनिवार को कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है और सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूँ। उन्होंने कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता दु:ख की इस घड़ी में पीड़ितों के दुख का भागीदार है। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए तथा मृतकों के परिजनों को तुरंत एक करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की जाए। वहीं घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा है कि मैंने संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर राहत एवं बचाव कार्यों की उचित व्यवस्था का निर्देश दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।