वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने रूस के वीटीबी बैंक के प्रबंधन बोर्ड के 10 सदस्यों के खिलाफ पाबंदी लगा दी है। अमेरिकी वित्त विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। वित्त विभाग ने कहा, ‘‘आज विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय (ओएफएसी) ने वीटीबी बैंक के प्रबंधन बोर्ड में शामिल 10 व्यक्तियों को प्रतिबंधित कर रहा है। इनमें ओल्गा कोन्स्टेंटिनोव्ना डर्गुनोवा, वादिम वेलेरिविच कुलिक, वेलेरी वासिलीविच लुक्यानेंको, अनातोली यूरीविच पेचतनिकोव, नतालिया जर्मनोव्ना डर्क्स, मैक्सिम दिमित्रिच कोंडराटेंको, एर्किन रख्मतोविच नोरोव, शिवतोस्लाव एवगेनिविच ओस्ट्रोव्स्की, दिमित्री वासिलीविच प्यानोव, यूरी निकोलाइविच एंड्रेसोव शामिल हैं। वहीं अमेरिका ने उत्तर कोरियाई हथियार विकास कार्यक्रम का कथित तौर समर्थन के लिए रूस से दो व्यक्तियों और तीन संस्थाओं को प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिका के वित्त विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, ‘अमेरिकी वित्त कार्यालय के विदेशी संपत्ति नियंत्रण विभाग (ओएफएसी) ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन करते हुए उ. कोरिया के सामूहिक विनाश के हथियारों (डब्ल्यूएमडी) और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों का समर्थन करने के लिए आज रूस के दो व्यक्तियों और तीन संस्थाओं को प्रतिबंधित कर दिया।’ वित्त विभाग ने कहा कि इस कार्रवाई में रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं के एक नेटवर्क को लक्षित किया, जो उत्तर कोरिया को बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम के लिए घटकों की खरीद में मदद करने में शामिल हैं। वहीं अमेरिका ने शुक्रवार को यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियानों का समर्थन करने के लिए दर्जनों अन्य रूसी व्यक्तियों और संस्थाओं को भी प्रतिबंधित करने की मंजूरी दे दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।