नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। सरकार ने गुरूवार को कहा कि यूक्रेन से मेडिकल (Medical Students) की पढ़ाई छोड़कर स्वदेश लौट रहे छात्रों के संबंध में उचित निर्णय लिया जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में सचिव लव अग्रवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यूक्रेन से स्वदेश लौट रहे भारतीयों को कोविड मानकों में छूट दी गयी है।
इन लोगों के लिये अलग से दिशा निर्देश जारी किये गये है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। अग्रवाल ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि यूक्रेन से मेडिकल की पढ़ाई छोड़ कर स्वदेश लौट रहे भारतीय छात्रों के संबंध में उचित समय पर उचित कार्रवाई की जाएगी। संबंधित संस्थाएं इस दिन इस दिशा में निर्णय करेंगी।
अग्रवाल से युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से भारत लौटे मेडिकल छात्रों की अधूरी पढ़ाई पूरी करने और उनके भविष्य के संबंध में प्रश्न पूछे गए थे। गौरतलब है कि युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से हजारों भारतीय मेडिकल छात्र (Medical Students) स्वदेश लौट रहे हैं। इनको अपनी मेडिकल पढ़ाई बीच में ही छोड़कर भारत लौटना पड़ रहा है।
क्रेन-रूस युद्ध के हिन्द प्रशांत में असर का जायजा लेगा क्वाड
यूक्रेन पर रूस के सैन्य हमले के कारण उत्पन्न हालात का जायजा लेने के लिए आज अमेरिका, भारत, जापान एवं ऑस्ट्रेलिया के गठजोड़ क्वाड के शीर्ष नेताओं की वर्चुअल बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाग लेंगे। बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जोसेफ आर बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ मोदी वाशिंगटन में सितंबर 2021 में हुई बैठक के बाद संवाद को आगे बढ़ाएंगे।
वे हिन्द प्रशांत क्षेत्र में महत्वपूर्ण गतिविधियों का आकलन करते हुए विचार-विमर्श करेंगे। क्वाड नेता इस गठजोड़ के समकालीन एवं सकारात्मक एजेंडा के अनुरूप घोषित नेताओं की पहल के क्रियान्वयन के प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। चारों नेता यूक्रेन पर रूस के हमले के हिन्द प्रशांत क्षेत्र पर पड़ने वाले असर को लेकर की विचार मंत्रणा करेंगे और इस क्षेत्र में किसी भी अप्रिय स्थिति बनने पर क्वाड की प्रतिक्रिया के बारे में भी बात होने की संभावना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।