राज्यपाल अभिभाषण दौरान नहीं दी गई विधायकों को कापी
चंडीगढ़ (अश्वनी चावला)। बजट सेशन के पहले दिन ही विपक्ष ने जम के सदन के अंदर हंगामा किया। राज्यपाल के अभिभाषण के समाप्त होते ही प्रतिपक्ष लीडर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खड़े होते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि राज्यपाल के अभिभाषण की प्रतियां विधायकों को नहीं दी गई है। इस पर राज्यपाल ने कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है पहले भी नहीं दी जाती रही हैं परंतु भूपेंद्र सिंह हुड्डा व अन्य विधायकों ने टोकते हुए कहा कि हमेशा ही राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होने के तुरंत पश्चात उन्हें अभिभाषण की कापियां सप्लाई कर दी जाती रहे हैं।
परंतु इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि माननीय राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होने के पश्चात खत्म भी हो गया परंतु उन्हें अभिभाषण की कॉपियां सप्लाई नहीं की गई। इस पर स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने तुरंत माफी मांगते हुए कहा कि अगर पहले कापियां की सप्लाई की जाती थी और अभी सप्लाई नहीं की गई है तो वह इस मामले में माफी चाहते हैं और सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने से पहले पहले उनके टेबल पर अभिभाषण की कॉपियां पहुंचा दी जाएंगी। जिसके पश्चात विपक्ष ने हंगामा करना बंद किया और सदन की कार्रवाई को 30 मिनट के लिए स्थगित कर दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।