कुत्ते के लिए कागजात भी करवाए तैयार, बॉर्डर पर है अब इंतजार
नई दिल्ली (एजेंसी)। रूस और यूक्रेन (Ukraine) युद्ध में भारतीय लोगों से जुड़ी कई खबरें आ रही हैं। इन दिनों वहां से हर कोई निकलना चाहता है। लेकिन भारत के केरल के इडुक्की जिले की रहने वाली एक मेडिकल की छात्रा की चर्चा हो रही है। इस लड़की का नाम है आर्य एल्ड्रिन है और वो रोमानिया बॉर्डर पर अपने प्यारे साइबेरियन हस्की के साथ रुकी हुई हैं। वो इस बुरे वक्त पर अपने मासूम डॉग को अकेला नहीं छोड़ना चाहती।
आर्य अपने प्यारे हस्की जायरा के साथ रोमानिया के बॉर्डर पर इंतजार कर रही हैं कि कोई ना कोई उन्हें लेने जरूर आएगा। 20 वर्षीय आर्य, नेशनल पिरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपने हस्की (Ukraine) डॉग जायरा के साथ बैठी नजर आ रही हैं। आर्य फिलहाल भारतीय अधिकारियों की अनुमति की प्रतीक्षा कर रही हैं ताकि वो अपनी जायरा के साथ फ्लाइट से वापस आ सकें।
डुक्की में आर्य के दोस्त श्यामा कृष्णन ने बताया कि आर्य पहले ही अपने माता-पिता को कह चुकी हैं कि वो अपने डॉग के बिना खीव नहीं छोड़ेंगी। गौरतलब हैं कि जिस दिन से यह युद्ध हो रहा है। उसी दिन से आर्य जायरा को ले जाने के लिए कागजात तैयार करवाने में जुटी हुई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।