भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की सर्वदलीय मीटिंग बुलाने की मांग
चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) में हरियाणा का प्रतिनिधित्व खत्म कर दिए जाने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठने की संभावना है। विधानसभा में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीबीएमबी में हरियाणा (Haryana Budget Session) के प्रतिनिधित्व को बरकरार रखने के लिए ध्यानाकर्षण और काम रोको प्रस्ताव भी लाएगी। यदि मुख्यमंत्री चाहें तो उनके नेतृत्व में समस्त कांग्रेस विधायक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर अपना हक मांगने जाने को तैयार हैं।
विधानसभा के बजट सत्र (Haryana Budget Session) से एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस इसके लिए पूरी तरह तैयार है। दो मार्च को भी कांग्रेस विधायकों की बैठक होगी। इससे पहले दो बार कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो चुकी है। कांग्रेस ने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, बर्बाद फसल का मुआवजा दिलाने, कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने, प्रापर्टी टैक्स लगाने में बरती अनियमितताएं दूर करने, नौकरियों में भ्रष्टाचार दूर करने और पुरानी पेंशन नीति को लागू करने समेत करीब दो दर्जन मुद्दों पर विधानसभा में सवाल लगाए हैं। कांग्रेस विधायकों की ओर से ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और काम रोको प्रस्ताव भी दिए गए हैं।
भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार यदि जनहित का बजट पेश करेगी तो कांग्रेस विधायक उसकी सराहना करेंगे। जनविरोधी बजट पेश होने की स्थिति में उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब हरियाणा और पंजाब का विभाजन हुआ था, तब बीबीएमबी में दोनों राज्यों को प्रतिनिधित्व दिया गया था। अभी तक यह व्यवस्था है कि सिंचाई विंग के लिए सदस्य हरियाणा का होगा और बिजली विंग के लिए सदस्य पंजाब का होगा। यह कारपोरेट बाडी नहीं है।
1966 में तमाम पार्टनर स्टेट ने बीबीएमबी बनाया था। इसका सारा खर्चा स्टेट वहन करते हैं। यदि पंजाब व हरियाणा (Haryana Budget Session) अलग राज्य नहीं बनते तो बीबीएमबी बनाने की जरूरत ही नहीं पड़ती, क्योंकि राजस्थान के साथ मात्र एग्रीमेंट से काम चल जाता। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबीएमबी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व खत्म करना उचित नहीं है। इससे हरियाणा के सिंचाई के हित प्रभावित होंगे। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री को सर्वदलीय मीटिंग बुलानी चाहिए। हम यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।