जींद (सच कहूँ/जसविन्द्र)। गाँव हाट व कारखाना के बीच कार तथा बाइक की टक्कर (Car-Bike Collision) में एक युवक की मौत हो गई जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को सफीदों के सामान्य अस्पताल में लाया गया, जहां उनकी गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। सदर थाना सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव बागडू कलां निवासी ज्योति की परिजनों द्वारा शादी तय की हुई है। ज्योति अपनी बहनों तथा भाइयों के साथ शादी के लिए सामान खरीदने के लिए कार में सवार होकर सफीदों की तरफ आ रही थी। गाँव हाट तथा कारखाना के बीच दोपहर को कार तथा बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई।
जिसमें बाइक (Car-Bike Collision) सवार गांव हाट निवासी मोहित 16, रोहित तथा कार सवार गांव बागडू कलां निवासी आरती, उसका भाई अजय, सोनू, ज्योती तथा गांव ऐंचरा खुर्द निवासी अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई। भिडंत इतनी भयंकर थी कि खेतों में पलटी कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए कड़ी मश्क्कत करनी पड़ी। राहगीरों ने दोनों बाइक सवारों तथा कार में सवार पांचों लोगों को सामान्य अस्पताल सफीदों पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहित तथा कार सवार पांचों लोगों की गंभीर हालात देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि दोनों वाहनों की ओवर स्पीड होने के कारण हादसा हुआ है। हादसा घटनास्थल के निकट लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। सदर थाना सफीदों प्रभारी कृष्ण ने बताया कि कार तथा बाइक के बीच हुई भिडंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी व कार सवार पांच लोग भी घायल हो गए। जिन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।