तीन महीने पहले गया था एमबीबीएस की पढ़ाई करने
-
माँ से तीन दिन पहले हुई बात तो बताया वो रोमानिया के लिए निकला
-
दुविधा में परिजन, प्रशासन और सरकार से छात्र की वापस लाने की उम्मीद
जुलाना। यूक्रेन (Ukraine) संकट के बीच में जुलाना के वार्ड 2 का एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया छात्र फंस गया है। यूक्रेन में रूस की ओर से हो रही बमबारी से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जुलाना के वार्ड 2 से 20 वर्षीय हर्ष तीन माह पहले यूक्रेन के विनित्सा में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया था। परिजनों को उम्मीद थी कि उनका बेटा डॉक्टर बनकर देश सेवा करेगा, लेकिन अब परिजन इस दुविधा में हैं कि उनका बेटा सकुशल कैसे घर आएगा?
परिजनों ने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द हर्ष की वतन वापसी के लिए कदम उठाए। हर्ष की माँ ने बताया कि तीन माह पहले हर्ष को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए परिजनों ने भेजा था। पिता हरदीप हरियाणा पुलिस में नौकरी कर रहे हैं और माता एक प्राईवेट टीचर हैं। हर्ष की माता ने बताया कि हर्ष का शुक्रवार को सुबह फोन आया था। उसने परिजनों को बताया कि वो यूक्रेन (Ukraine) से निकल चुका है।
यूक्रेन (Ukraine) में हालात सामान्य नहीं हैं। हर्ष भी घबराया हुआ था। घर पर माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। हर्ष के पिता हरदीप ने बताया कि उनके परिवार का सपना था कि उनका बेटा एमबीबीएस की पढ़ाई करके देश की सेवा करे, लेकिन अब बमबारी के चलते उसकी कुशलता और वापसी की उम्मीद सरकार से लगाई जा रही है। परिजनों को उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन जल्द ही उनके बेटे को सकुशल वतन वापस लेकर आएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।