बच्चों ने मनमोहक मॉडल बनाकर किया प्रतिभा प्रदर्शन
-
प्रतिस्पर्धाओं में बढ़ चढ़कर भाग लें सभी बच्चे : जिला शिक्षा अधिकारी
कोटडा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी नोबल स्कूल कोटड़ा, जिला उदयपुर (राजस्थान) में नेशनल साईंस एग्जीबिशन (National Science Exhibition) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने 162 मॉडल प्रोजेक्ट बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह यादव ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की।
वहीं सहायक निदेशक सीडीओ नरेन्द्र सिंह टोंक, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश जयसवाल, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह यादव, और पीएनबी बैंक मैनेजर सुरेश छत्रवाल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में पहली से दसवीं कक्षा तक के 1890 बच्चों ने भाग लिया। शाह सतनाम जी नोबल स्कूल के प्रिंसीपल योगेश गोयल ने विशेष अतिथियों को उपहार देकर सम्मान किया।
इस अवसर पर मुख्यतिथि जिला शिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि साईंस एग्जीबिशन जैसी प्रतिस्पधाओं से बच्चों को अपने हुनर को निखारने का मौका मिलता है। इसके साथ ही उनके अंदर नई-नई चीजों को सीखने और जानने की जो जिज्ञासा होती है, उनके बारे में ज्ञान होता है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों को चाहिए कि वो अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में ऐसी गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लें और स्कूल, अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन करें।
वहीं प्रिंसीपल योगेश गोयल ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा शुरू किए गए शिक्षण संस्थान में बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर समय-समय पर अनेक प्रतियोगिताओं (National Science Exhibition) का आयोजन किया जाता है, जिससे उन्हें अपने ज्ञान का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि शाह सतनाम जी नोबल स्कूल के बच्चे शिक्षा के साथ-साथ खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं और जिले और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं।
इस अवसर पर गर्वनमेंट स्कूल प्रिंसीपल रामधन मीणा, नरेन्द्र कुमार, अजीत संघीया, छोटू लाल मीणा, मिट्ठा लाल, प्रकाश मीणा, सरपंच रायसा राम, अंबा लाल, भेरू लाल, शारदा देवी, जयश्री, भामा राम, राकेश खैर, गौतम बुम्बरिया, राम लाल, कमला शंकर, नगीन डामोर, एडवाकेट मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद ईदरिश के अलावा 600 से अधिक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।