28 फरवरी को होगी पावन महारहमोकर्म दिवस के भंडारे की नामचर्चा

Holy Maharehmokarma Day sachkahoon

सरसा (सच कहूँ)। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन महारहमोकर्म (गुरगद्दीनशीनी) दिवस (Holy Maharehmokarma Day) सोमवार को साध-संगत मना रही है। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम में पावन भंडारे की नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

नामचर्चा को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस शुभ अवसर पर जरूरतममंदों की मदद करके मानवता भलाई कार्यों को नई रफ्तार दी जाएगी। इस पवित्र माह के आरंभ से ही साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की दया, मेहर, रहमत से मानवता भलाई के 138 कार्य कर रही है। गौरतलब है कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने 28 फरवरी 1960 को (Holy Maharehmokarma Day) पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज को गुरुगद्दी की बख्शिश कर अपना रूप बनाया।

पूजनीय परम पिता जी ने 11 लाख से अधिक लोगों को राम-नाम की अनमोल दात प्रदान करके नशे, मांसाहार और हरामखोरी जैसी बुराइयां छुड़वाकर इन्सानियत की भलाई के कार्यों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।