5वीं से 8वीं के प्रश्नपत्र एससीईआरटी गुरुग्राम करेगी तैयार

question papers sachkahoon

पहली से आठवीं की मार्च में होगी परीक्षाएं, 31 को घोषित होगा परिणाम

  • 1 अपै्रल से शुरू होगा नया शिक्षा सत्र

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पहली से आठवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं (Question Papers) मार्च महीने में ली जाएगी और इन परीक्षाओं का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा। परीक्षाओं के पश्चात 31 मार्च को परिणाम घोषित कर एक अपै्रल से नया शिक्षा सत्र शुरू होगा। इस संदर्भ में विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, मिडल स्कूलों के मुख्य अध्यापकों को पत्र जारी कर उचित दिशा-निर्देश जारी किये है।

पहली से चौथी कक्षा तक

पहली से चौथी कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं (Question Papers) विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी। जो एफएलएन की लर्निंग आउटकम एंव कक्षावार स्किल पासबुक के कौशलों पर आधारित होगा। वार्षिक परीक्षा की डेटशीट भी संबंधित विद्यालय द्वारा ही जारी की जाएगी। सभी विद्यार्थियों का मूल्कांकन उसके कक्षा अध्यापक, विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा।

इसके लिए टेस्टिंग टूल, मूल्यांकन पत्र, प्रश्न पत्र आदि का निर्माण कक्षा अध्यापक व विषय अध्यापक द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 में संपन्न करवाये गये पाठ्यक्रम के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी के मूल्यांकन उपरांत उसके द्वारा अर्जित दक्षताओं को स्किल पासबुक में भरा जाएगा। तदोपरांत 5 फीसदी स्किल पासबुक की जांच विद्यालय मुखिया या एबीआरसी या बीआरपी या मिडल हैड द्वारा की जाएगी।

पांचवीं से आठवीं कक्षा तक

पांचवीं से आठवीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन व मूल्यांकन भी विद्यालय स्तर पर होगा। इन कक्षाओं की डेटशीट एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम द्वारा तैयार कर जल्द ही स्कूल मुखियाओं से सांझा की जाएगी। परीक्षा 15 मार्च से 27 मार्च के मध्य करवाई जाएगी तथा सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अपै्रल माह की 10 तारीख तक अवसर एप पर अपलोड करवाया जाएगा।

इन कक्षाओं की परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र एससीईआरटी हरियाणा गुरुग्राम द्वारा तैयार कर सीडी, सोफ्ट कॉपी, सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को समय पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच प्रत्येक विषय की परीक्षा समाप्त होने के तुरंत बाद आरंभ की जाएगी।

‘‘पहली से आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं (Question Papers) मार्च महीने में विद्यालय स्तर पर ही ली जाएगी। इन परीक्षाओं को लेकर विभागीय निर्देश प्राप्त हुए है। साथ ही 31 मार्च को परीक्षा परिणाम घोषित कर 1 अपै्रल से नया शिक्षा सत्र शुरू करने के निर्देश दिए गए है।

आत्मप्रकाश मेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सरसा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।