डीसी, एसपी और एडीसी ने किया निरीक्षण
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। अब भिवानी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी ब्रह्मांड का रहस्य जान सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ी महत्वाकांक्षी योजना को अमलीजामा पहनाया है। उपायुक्त आर.एस. ढिल्लो और मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी गौरव सिरोही द्वारा प्रथम चरण में जिला मुख्यालय पर राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल और राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा कस्बा बवानीखेड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में एस्ट्रोनॉमी लैब (Astronomy Lab) तैयार करवाई गई है। राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में कल्पना चावला एस्ट्रोनॉमी लैब तथा कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डॉ. विक्रम साराभाई के नाम से एस्ट्रोनॉमी लैब तैयार करवाई गई है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 फरवरी को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्थापित एस्ट्रोनॉमी लैब का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के चलते स्कूल के प्रांगण को सजाया व संवारा जा रहा है। एस्ट्रोनॉमी लैब में बच्चे टेलीस्कॉप के द्वारा वायु मंडल, चांद, तारों को देख सकेंगे। बच्चे टिमटिमाते तारों के बारे में नई-नई जानकारी हासिल करेंगे। एक लैब में चार टेलीस्कॉप की सुविधा मुहैया करवाने की योजना है।
इससे बच्चों का महत किताबी ज्ञान से हटकर एक तरह से नीरसपन भी दूर होगा और बच्चों में रोचकता बढ़ेगी। सामान्य ज्ञान बढ़ने से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी विकसित होगी। इसके लिए लैब में 25 वर्किंग मॉडल होंगे, जिससे बच्चे जान सकेंगे कि आसमान का रंग नीला क्यो हैं? तारे क्यों चमकते हैं? चांद और सूरज कहां छिप जाते हैं या फिर रात के समय आसमान काला क्यों दिखाई देता है।
इस बारे में उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बताया कि एस्ट्रोनॉमी लैब (Astronomy Lab) बच्चों के ज्ञानवर्धन मील का पत्थर साबित होगी। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोग गौरव सिरोही ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध स्पेस एंटरप्रेन्योर एलन मस्क से सामान्य नागरिकों और बच्चों के बीच ब्रह्मांड की शिक्षा ले जाने को प्रेरणा मिली है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।