भाजपा कार्यकर्ताओं में दौड़ी ख़ुशी की लहर
चूरू (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्रीय विधायक अभिनेश महर्षि के भागीरथी प्रयासों से बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में रतनगढ़ अस्पताल को जिला अस्पताल बनाने एवं छापर सिटी डिस्पेंसरी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की घोषणा की है जैसे ही रतनगढ़ को जिला अस्पताल एवम छापर सीएचसी की घोषणा की खबर मिली वैसे ही रतनगढ़ विधानसभावासियों एवम भाजपा कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी, सभी ने ख़ुशी का इजहार करते हुए एक दुसरे को मिठाई खिलाकर विधायक महर्षि के अथक प्रयासों की सराहना की द्य इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय घंटाघर के पास आतिशबाजी करके रतनगढ़ को जिला अस्पताल दिलवाने पर विधायक महर्षि के प्रयासों को साधुवाद दिया है
द्य भाजपा जिला प्रवक्ता गिरधारीलाल प्रजापत ने बताया कि आज हर शहरवासी एवम भाजपा कार्यकर्त्ता गौरवान्वित है ऐसी अभूतपूर्व उपलब्धि जो आने वाले समय में चिकित्सा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगी द्य प्रजापत ने बताया कि विधायक महर्षि ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में रतनगढ़ को जिला अस्पताल बनवाने का वादा किया था द्य इसको लेकर विधायक महर्षि ने विधानसभा में आवाज उठाकर सतत सक्रीय रहते हुए निरन्तर प्रयासरत रहे थे द्य इस मांग को लेकर कई बार पत्रों के माध्यम से एवम अभी हाल ही में व्यक्तिगत मुलाकात करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री से मांग की थी द्य और रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र की कई उल्लेखनीय मांगों को लेकर मांग पत्र भी सौपा था द्य और राज्य के मुख्यमंत्री ने विधायक महर्षि को उक्त मांगो पर गंभीरता दीखते हुए पूरा करने का आश्वासन भी दिया था द्य जिसके सकारात्मक परिणामस्वरूप क्षेत्र वासियों को दो बड़ी सौगत मिली है जिसमे एक रतनगढ़ को जिला अस्पताल बनवाने एवम दूसरी छापर सिटी डिस्पेंसरी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की है
इस अवसर पर भाजपा नेता अर्जुन सिंह फ्रांसा, हनीफ खत्री, स्वरूप सिंह सेहला, हिम्मत सिंह मालासी, नेता प्रतिपक्ष लालचंद प्रजापत, निरंजन रुन्थला, विनोद धानुका, सुशील इन्दौरिया,युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप सैनी, पार्षद प्रहलाद भार्गव, भरत रांकावत, शम्भूदयाल लाटा, जीतेन्द्र सिंह, जय किशन डामा, दुर्गेश नाथोलिया, झाबरमल जांगिड़, सुभाष स्वामी, राजेश भावनानी, सुरेन्द्र सिंह, सलीम खान, सुरेश सिन्धी, गजेन्द्र शर्मा, धीरज शर्मा, दयाशंकर आत्रेय, मनीष महर्षि, महिला मोर्चा की कौशल्या सैनी, कुसुम शर्मा, उषा शर्मा, अमिता मुद्दगल, निर्मला माटोलिया, अयूब टेलर, अरविन्द मिश्रा, ओम महर्षि सहित सैकड़ों शहरवासी एवम भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
सभी वर्गों को राहत देने वाला है बजट
राजस्थान सरकार द्वारा बजट पेश होने पर गांधी जीवन दर्शन समिति सरदारशहर संयोजक मोनिका सैनी ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गहलोत ने बहुत ही शानदार वह संतुलित बजट पेश किया है। सभी वर्गों को राहत देने वाला बजट आया है । बजट में शिक्षा ,स्वास्थ्य पर पूरा फोकस किया है रोजगार पर पूरा ध्यान दिया है। 2004 के बाद से सेवानिवृत्त अध्यापकों को पुन: पेंशन देना बहुत ही शानदार व सुखद प्रयास है।
प्रदेश में पहली बार यह हुआ है कि अलग से किसान बजट आया है। कांग्रेस के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ.महेश शर्मा ने बताया कि राजसथान जननायक द्वारा पेश राज्य बजट आमजन की अपेक्षा और आकांक्षाओं के अनुरूप विकासोन्मुख, सराहनीय व सर्व-समावेशी बजट है।कृषि और लोककल्याण की रूपरेखा को परिलक्षित करते बजट में हर वर्ग का ख्याल रखते हुए ऐतिहासिक व अभूतपूर्व निर्णयों के लिए एवं हमारे क्षेत्र का विशेष ख्याल रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया।
पीसीसी सदस्य रियाजत खान ने बताया कि राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बहुत ही सराहनीय सर्वहितकारी बजट, आमजन के चहुंमुखी विकास के लिए ऐतिहासिक बताया। वरिष्ठ नेता कांग्रेस राधेश्याम चोटिया कहा कि राज्य कृषि बजट 2022-23 में समर्थ किसान, खुशहाल किसान राजस्थान के किसानों के लिए पहली बार हितकारी बताया। कर्मचारियों, युवाओं, के लिए बेहतरीन बताया। कांग्रेस नेता जमील चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने हर आम व खाश औरÞ हर तबके लिये उपयोगी योजना दी है, आने वाले दिनों में प्रदेश का हर क्षेत्र में खुशहाल नजर आएगा। चूरू जिले को एक से बढ़कर एक सौगात देने पर मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।
जन कल्याण मंच टीम आरटीआई कार्यकर्ता के अध्यक्ष रतनलाल जांगिड़ आज के बजट में मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जनता के कल्याण हेतु बजट में खुले दिल से बहुत सारी सौगातें दी गई। विशेष रूप से किसानों, मजदूरों, महिलाओं, वंचितों और छोटे व्यवसाईयो के लिए ऐसा शानदार बजट। बजट में कर्मचारियों को पूर्ण पेंशन योजना अत्यंत सराहनीय साबित होगी। हम मध्यमवर्गीय के हिसाब से एक ऐतिहासिक बजट इतना शानदार बजट राजस्थान के इतिहास में पहली बार ढाणी से लेकर शहर की हर समस्या का समाधान और विकास कैसे हो।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।