बीकानेर मण्डल प्रबन्धक श्रीवास्तव ने किया अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

bikaner

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल के प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बुधवार को अनूपगढ़ क्षेत्र का दौरा करके यहां के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। विशेष रुप से अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पेयजल की व्यवस्था का जायजा उन्होंने लिया।

इस मुद्दे को लेकर उन्होंने स्टेशन अधीक्षक सुभाष सुभाष जैन से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर पेयजल व्यवस्था के अलावा जिप्सम लादान की व्यवस्था और वाटर पंप का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि यात्रियों को पेयजल शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाना अति आवश्यक है।

इस दौरान उन्होंने माल गोदाम का भी निरीक्षण करने के साथ-साथ पार्क का निरीक्षण भी किया तथा रेलवे परिसर को साफ सुथरा रखने और यात्री सुविधाओं के लिए तत्परता दिखाने की बात कही। इस मौके पर प्रबंधक श्रीवास्तव के साथ सीनियर डी सी एम, सी एम आई सूरतगढ़, अनूपगढ़ स्टेशन अधीक्षक सुभाष जैन तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

रेल विकास समिति ने करवाया मांगों से अवगत

निरीक्षण के दौरान अनूपगढ़ रेल विकास समिति तथा व्यापार मंडल व अन्य संस्थाओं के लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेल विकास समिति के आह्वान पर रेल मंडल प्रबंधक श्रीवास्तव से मुलाकात करके उनके समक्ष अनूपगढ़ की मांगों एवं समस्याओं को उठाया।

इस मौके पर रेलवे विकास समिति के प्रवक्ता ओम चुघ ने प्रबंधक श्रीवास्तव से वार्ता करते हुए उन्हें बताया कि रेलवे लाइन की स्थापना के बाद 1927 से लेकर आज तक अनूपगढ़ से सिर्फ पैसेंजर का ही संचालन हो रहा है, पिछले 35 सालों में एक भी एक्सप्रेस रेल सेवा नहीं दी गई है, ऐसे में इस क्षेत्र के लोग रेल सेवाओं के मामले में अपने आप को उपेक्षित मानते हैं, इसलिए अनूपगढ को लंबी दूरी की रेल सेवाओं से जोड़ने के तहत अनूपगढ़ से हरिद्वार, दिल्ली, अमृतसर, श्रीगंगानगर तथा बठिंडा आदि शहरों के लिए रेल सेवा उपलब्ध करवाने के साथ-साथ प्लेटफार्म बड़ा करने व यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी करने की मांग की ।

इस मौके पर प्रवक्ता ओम चुघ ने वाशिंग लाइन के मुद्दे को भी पुरजोर तरीके से उठाया और गाड़ियों में पानी भरने की सुविधा भी उपलब्ध करवाने की मांग रखी। जिस पर मंडल प्रबंधक ने श्रीवास्तव ने कहा कि अनूपगढ़ के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है, ऐसे में रेलवे जल्द ही अनूपगढ़ में लंबी दूरी की रेल उपलब्ध करवा सकता है।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष बूलचन्द चुघ, सचिव जिला परिषद के पूर्व डायरेक्टर श्रवण सिंह नंदा, पूर्व अध्यक्ष भजनलाल कामरा, मोहित छाबड़ा, नगरपालिका उपाध्यक्ष सतपाल मुंजाल, भाजपा वरिष्ठ नेता हरनेक सिंह कलेर, ओम लखेसर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला किसान कांग्रेस के महासचिव जालंधर सिंह तूर, युवा कांग्रेस नेता प्रकाश सिंह जोसन, अनूपगढ रेल विकास समिति अध्यक्ष गंगाबिशन सेतिया, प्रवक्ता ओम चुघ, महासचिव एडवोकेट तिलकराज चुघ, भारत विकास परिषद के रमेश शेवकानी, शंकर जिंदल, भाजपा नेता बलविंदर उर्फ बब्बू बहोलिया, भाजपा युवा नेता राजू डाल, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनोज आसेरी, अवतार सिंह कलेर, बालकृष्ण शर्मा, दर्शन सिंह बराड़, कमलेश मेघवाल सहित शहर के अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।