उप्र में तीन बजे तक पड़े 49.89 फीसदी वोट

Hisar News
Lok Sabha Election: चुनावी रण रहा है हिसार लोकसभा क्षेत्र, प्रदेश के बड़े दिग्गज आजमा चुके हैं किस्मत

लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में हो रहे विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार दोपहर तीन बजे तक 49.89 फीसदी लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर तीन बजे तक बांदा में 50.08 प्रतिशत,फतेहपुर में 52.60 प्रतिशत, हरदोई में 46.29 प्रतिशत, लखीमपुर खीरी में 52.92 प्रतिशत,लखनऊ में 47.62 प्रतिशत, पीलीभीत में 54.83 प्रतिशत,रायबरेली में 50.84 प्रतिशत, सीतापुर में 50.33 प्रतिशत और उन्नाव में 47.29 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। इस बीच मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट के मतदान केन्द्र संख्या 266 पर हो रहे पुर्नमतदान में तीन बजे तक 64.69 फीसद वोट पड़ चुके थे। आयोग के अनुसार सभी नौ जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुछ स्थानो पर ईवीएम मशीनों के खराब होने से मतदान कुछ देर के लिये रूका मगर जल्द ही समस्या का निराकरण कर लिया गया।

लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा, कानून मंत्री बृजेश पाठक,बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा, केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर, मंत्री आशुतोष टंडन,महेन्द्र सिंह, विधायक पंकज सिंह ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनके अलावा सूबे के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी एवं सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुये वोट डालने की अपील की। रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी अदिति सिंह और उन्नाव में भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने मतदान किया।

पीलीभीत में पूरनपुर इलाके के बूथ संख्या 315 में नशे में धुत पीठासीन अधिकारी ने हंगामा किया, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। अधिकारी का मेडिकल कराया जा रहा है। उधर, सपा ने रायबरेली के बछरांवा में में बूथ संख्या 237 पर ईवीएम की खराबी को लेकर मतदान प्रभावित होने की शिकायत चुनाव आयोग से की। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कुछ देर के लिये मतदान रूका था जिसे बहाल कर दिया गया है।


‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज वोटिंग का चौथा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान करें।
-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी


‘उत्तर प्रदेश में आज चौथे चरण का मतदान है। आपका एक वोट प्रदेश के करोड़ों गरीबों के सम्मान व अधिकार की रक्षा करने के साथ-साथ प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार और माफियाओं के आतंक से मुक्त बनाए रखने में अहम योगदान देगा।’
-अमित शाह, केन्द्रीय गृह मंत्री


उप्र. विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का चौथा चरण है। लखनऊ समेत कुल 59 सीटों पर सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और ‘नए उत्तर प्रदेश’ के निर्माण में सहभागी बनें। पहली बार वोट कर रहे मतदाताओं से विशेष आग्रह है कि वे लोकतंत्र को मजबूत करने आगे आयें।
-राजनाथ सिंह, केन्द्रीय रक्षा मंत्री


मायावती ने लखनऊ में किया मतदान

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को चौथे चरण के मतदान में हिस्सा लेते हुये लखनऊ में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने के बाद वह सबसे पहले मतदान में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं में शुमार होने के लिये लखनऊ के चिल्ड्रन पैलेस न्यून सिपल नर्सरी स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र पर मतदान करने के लिये पहुंची। मतदान के बाद उन्होंने प्रदेश के मतदाताओं लोकतंत्र के उत्सव में अपने घरों से निकल कर मतदान जरूर करने की अपील की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।