प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव की बात | Honored Prashant
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। खेलों के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से बच्चों का न केवल बौद्धिक विकास होता है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। (Honored Prashant) इसलिए समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अभिभावक व शिक्षक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और इस दिशा में उनका मार्गदर्शन करें।
यह बात अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डा ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में ओलंपियाड परीक्षा (गणित) में जिला के विजेता छात्र प्रशांत सम्मानित करते हुए कही। छात्र प्रशांत ने ओलंपियाड परीक्षा (गणित) में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिस पर अतिरिक्त उपायुक्त ने प्रशांत को लैपटॉप देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर प्राप्त जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करना जिला के लिए गौरव की बात है।
उन्होंने कहा कि छात्र की सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत व अभिभावकों तथा शिक्षकों का कुशल मार्गदर्शन होता है। इस अवसर पर सीएससी की जिला प्रबंधक सविता अरोड़ा, सुनील कुमार, छात्र प्रशांत के अभिभावक व सीएससी संचालक हनुमान मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।