शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम के खराब रहने का अनुमान है। जिससे लोगों को एक बार फिर ठंड का प्रकोप सहना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। राज्य में अभी भी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) समेत 82 संपर्क मार्ग बर्फबारी और भूस्खलन के कारण बंद हैं। इनमें से 52 सड़कें लाहौल स्पीति जिले में अवरूद्ध हैं। धूप खिलने के बावजूद लाहौल स्पीति जिले में बिजली आपूर्ति छह और पांगी में भी दो जगह बंद है।
मौसम विभाग ने मंगलवार से देश के पूर्वोत्तर राज्यों समेत कई हिस्सों में मौसम में बदलाव की सम्भावना जताई है। इसके साथ ही मंगलवार से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हिमालयी क्षेत्र में बारिश के साथ बर्फबारी की सम्भावना है। ऐसे में तापमान में गिरावट होने से ठंड बढ़ सकती है। राज्य में 22 और 23 फरवरी को आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों में लाहौल स्पीति जिले के केलांग में सबसे शून्य से 10.7 डिग्री नीचे तापमान रहा जबकि किन्नौर के कल्पा में शून्य से 3.0 डिग्री नीचे, शिमला के कुफरी में 0.5 डिग्री, चम्बा के डलहौजी में 3.3, चम्बा 5.2, मंडी 4.9, बिलासपुर 7.0, हमीरपुर 5.2, धर्मशाला 8.3, उना में 6.2 और कांगड़ा जिले के पालमपुर में 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों तथा पर्यटकों से सुबह और शाम बाहर निकलने से बचने और अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है।