सात फेरों से पहले निभाया संवैधानिक कर्तव्य

Constitutional Duty sachkahoon

बारात लेकर जाने से पहले मतदान केंद्र पर पहुंचे तीन दूल्हे

पटियाला (सच कहूँ न्यूज)। रविवार को विधान सभा चुनाव होने के साथ ही शादी के लिए भी शुभ मुहूर्त था। वहीं ऐसे में दूल्हा-दुल्हन ने सात फेरों के लिए मंडप में जाने से पहले मतदान केंद्र पर लोकतंत्र का आठवां फेरा लिया। रविवार को जहां जिले में तीन दूल्हे बरात ले जाने से पहले मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे, वहीं एक दुल्हन भी विदा होने से पहले अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची। शादी की रस्में निभाने से पूर्व दूल्हा-दुल्हन ने समय निकालकर लोकसभा चुनाव को महत्वपूर्ण मानते हुए मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य निभाया और जिंदगी की नई शुरूआत करने से पहले अपने संवैधानिक (Constitutional Duty) फर्ज पूरा किया।

वोट करने से ही होगा लोकतंत्र मजबूत

हलका नाभा के गांव सुद्धेवाल में बरात ले जाने से पहले पोलिग स्टेशन से वोट डालकर अपने परिवार समेत बाहर आते हुए दूल्हे किरत सिंह ने रस्मों के बीच से समय निकाला और स्वजन के साथ जाकर मतदान किया। इसके बाद घर आकर वह अपनी बरात ले जाने से पहले शादी की रस्मों को पूरी करने में जुटे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का फर्ज बनता है कि वह सब जरूरी काम छोड़कर लोकतंत्र (Constitutional Duty) की मजबूती के लिए अपने वोट का प्रयोग करे।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए वोट जरूरी : हरभजन

नाभा के गांव अलहौर में बरात ले जाने से पहले पोलिग स्टेशन पर वोट डालकर बाहर आए दूल्हे हरभजन सिंह ने कहा कि शादी के शुभ अवसर पर भी वोट डालना जरूरी समझा। वोट डालने उपरांत उन्होंने कहा कि पांच साल बाद प्रदेश के नागरिकों को राज्य सरकार को चुनने का मौका मिला है। ऐसे में सभी लोगों को अपने इस अधिकार का भरपूर प्रयोग करना चाहिए।

वोट डालकर बेहद खुली मिली: सिमरन

पटियाला के स्टेट कालेज में वोट डालने पहुंची सिमरन ने कहा कि वोट डालने के लिए निकलना आसान नहीं था, लेकिन वह जानती है कि अपने मत का प्रयोग करना कितना जरूरी है। इसी को लेकर उन्होंने वोट किया और वह बहुत खुश हैं। वह वोट डाल कर बहुत खुश हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।