जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। बिल्डिंग की सही डिजाइन एवं रंग संयोजन से ही 40 प्रतिशत तक बिजली (Electricity) की बचत की जा सकती है। यह जानकारी आज यहां राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी द्वारा जयपुर विकास प्राधिकरण में एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड पर आयोजित कार्यशाला में उभर कर आए। उर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि ऊर्जा दक्षता एवं ऊर्जा बचत के लिए राजस्थान अक्षय उर्जा निगम राज्य स्तरीय नोडल संस्था है।
उन्होंने बताया कि एनर्जी कंजरवेशन बिल्डिंग कोड की पालना कराने के लिए अक्षय ऊर्जा निगम (Electricity) और बीईई द्वारा संयुक्त रुप से जागरुकता अभियान का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में जयपुर विकास प्राधीकरण में कार्यशाला का आयोजन कर आवश्यक जानकारी दी गई।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए ऊर्जा प्रबंधक एवं लेखा परीक्षक आर.एन. वैष्णव ने बताया कि ईसीबीसी दिशानिर्देश 2007 के अनुसार 100 किलोवाट या इससे अधिक विद्युत उपभोग करने वाली व्यावसायिक, सरकारी या गैरसरकारी भवनों के निर्माण करते समय ईसीबीसी द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना से ऊर्जा बचत के साथ ही इस तरह के भवन पर्यावरण के अनुकूल और ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के साथ ही बिजली के कारण होने वाले आर्थिक व्यय को भी कम करने में सहायक होते हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।