वॉशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि यदि रूस यूक्रेन पर ‘आक्रमण’ करता है, तो अमेरिका यूक्रेन में लड़ने के लिए अपने सैनिकों को नहीं भेजेगा, लेकिन यूक्रेन के लोगों का समर्थन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम रूस को उसके कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे। इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रूसी राष्टÑपति व्लादिमीर पुतिन दूर से परमाणु हथियारों का उपयोग करने पर विचार कर रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि वह दुनिया को यह समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके पास यूरोप में गतिशीलता को बदलने की क्षमता है, जो वह नहीं कर सकते।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।