जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। रीट परीक्षा (REET Exam) अनियमितता को लेकर भाजपा ने सदन से लेकर सड़क तक सरकार को घेर रखा है। परीक्षा में हुई धांधली की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा ने विधानसभा के समक्ष जमकर हल्ला बोला। विधानसभा कूच के दौरान पुलिस के रोकने पर भाजपा कार्यकतार्ओं ने बेरीकेड्स को तोड़ दिया। पुलिस ने लाठियां बजाकर भीड़ को हटाया। इस दौरान वॉटर कैनन से पानी की बौछारे फेंककर कार्यकतार्ओं को खदेड़ा गया।
धक्का-मुक्की में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित कई कार्यकतार्ओं को चोटें भी आईं। इससे नाराज नेता धरने पर बैठ गए। अंत में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित कई नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित उनके खेमे के कई नेता सभा व प्रदर्शन से गायब दिखे। इससे पहले भाजपा मुख्यालय पर सभा हुई।
इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार बड़े नेताओं को बचाने के लिए इस प्रकरण की जांच सीबीआई को देने से बच रही है। जब तक सरकार सीबीआई जांच की मांग नहीं मानेगी, भाजपा का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा इस मुद्दे को हम अगले सात जन्म तक नहीं छोड़ेंगे और हमारी सरकार बनने पर हम इस प्रकरण कि सीबीआई जांच भी करवाएंगे।
रीट परीक्षा में 500 से हजार करोड़ का घोटाला-अरुण सिंह
प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि रीट परीक्षा (REET Exam) जितना बड़ा घोटाला किसी प्रदेश में नहीं हुआ। यह पेपर लीक नहीं चोरी हुआ है। युवाओं के भविष्य पर डाका डाला गया है। इसमें कम से कम 500 हजार करोड़ का घोटाला हुआ हैं। गहलोत अगर आप सीबीआई इंन्क्वायरी नहीं देते तो कोई बात नहीं कभी ना कभी इसकी सीबीआई इन्क्वायरी होकर रहेगी और दोषियों को जेल जाना होगा।
मामले के जांच तुम्हारे काकाजी को दो-कटारिया
गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ओम प्रकाश चौटाला को भी कोई जेल भेज सकता है तो वह सीबीआई ही है, इसलिए जांच आपके काकाजी को दो। एसओजी में मंत्रियों से पूछताछ की हिम्मत नहीं है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आजादी के बाद की यह सबसे चीटर सरकार है। इन लोगों ने अपने लोगों को सरकारी नौकरियां दिलाई है।
क्या एओजी सीएम हाउस में घुस सकती है : किरोड़ी
राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा एसओजी से सवाल किए। उन्होंने कहा कि क्या एसओजी सीएम हाउस में घुस सकती है? क्या एसओजी डोटासरा के नाथी के बड़े में घुस सकती है? क्या एसओजी आरपीएससी में घुस सकती है? किरोड़ी ने अपने तर्क देते हुए सीबीआई जांच की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि सीएम ने एसओजी को इशारा देकर किरोड़ी लाल पर भी शिकंजा कसने के लिए कहा है। मेरी एसओजी को चेतावनी है कि अगर हथकड़ियों में दम है तो पकड़ लो। किरोड़ी की कलाई एसओजी की हथकड़ी का सामना करने के लिए तैयार है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।