विजिलेंस की टीम ने मौके से बरामद की लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए की नकदी
सच कहूँ/राजेंद्र दहिया, फरीदाबाद। विजिलेंस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम (Municipal Corporation) के 2 बड़े अधिकारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दोनों से लगभग 1 लाख 40 हजार रुपए की नकदी बरामद भी की है। आरोपियों ने यह रकम कंपलीशन सर्टिफिकेट के एवज में ली थी। फरीदाबाद नगर निगम भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है इससे पहले भी निगम में भ्रष्टाचार के कई मामलों पर जांच चल रही है।
विजिलेंस के एसपी अभिषेक जोरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 38 में एक कम्युनिटी सेंटर बनाया गया था जिसका पिछले साल उद्घाटन भी हो चुका है। उसके बकाया बिल रह रहे थे और जो कंपलीशन सर्टिफिकेट के लिए पैसे मांगे जा रहे थे। आज उन्होंने टीम तैयार करके दो रेड मारी हैं जिनमें एक तो सुप्रिडेंट इंजीनियर इन रवि शर्मा कंपलीशन सर्टिफिकेट देने के लिए पैसे ले रहे थे और दूसरा रवि शंकर जो अकाउंट में क्लर्क है वह बकाया बिल पास करने के पैसे मांग रहा था। विजिलेंस विभाग की टीम ने नगर निगम कार्यालय पर कार्रवाई करते हुए दो बड़े अधिकारियों को गिरफ्तार किया है।
शिकायतकर्ता से कंपलीशन सर्टिफिकेट देने की एवज में मांगी थी रिश्वत
विजिलेंस विभाग के एसपी अभिषेक जोरवाल की मानें तो विजिलेंस विभाग को शिकायत मिली थी कि कम्युनिटी सेंटर कंप्लीशन एवज में नगर निगम (Municipal Corporation) में तैनात सुप्रिडेंट इंजीनियर रवि शर्मा और अकाउंट ब्रांच में तैनात रवि शंकर शिकायतकर्ता से कंपलीशन सर्टिफिकेट देने की एवज में रिश्वत मांग रहे हैं इसी दौरान विजिलेंस विभाग में तैनात एडिशनल एसपी अनिल यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गई और दोनों अधिकारियों को जाल बिछाकर 1,40,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल विभाग ने दोनों अधिकारियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।