भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज संचालित करवाई गई डी.एल.एड. (D.L.Ed Exam) प्रवेश वर्ष-2019 की प्रथम व द्वितीय वर्ष एवं प्रवेश वर्ष-2020 के प्रथम वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा में विभिन्न उड़नदस्तों द्वारा अनुचित साधन के कुल 03 मामले दर्ज किए गए। यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष के उड़नदस्ते द्वारा जिला नारनौल एट महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 02 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने आगे बताया कि संयुक्त सचिव के उड़नदस्ते द्वारा जिला जीन्द के परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा नकल का 01 केस दर्ज किया गया। उन्होंने आगे बताया कि डीएलएड (D.L.Ed Exam) प्रथम व द्वितीय वर्ष (रि-अपीयर) परीक्षा में लगभग 2,621 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में 24 परीक्षा केन्द्र बनाए गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।