नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले संसद टेलीविजन के यू ट्यूब चैनल को सोमवार की रात कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया हालाकि संसद टेलीविजन की सोशल मीडिया टीम ने कुछ घंटे में चैनल को फिर से चालू कर दिया। संसद टेलीविजन की ओर से मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा गया कि उसके यू ट्यूब चैनल को सोमवार रात एक बजे कुछ अनाधिकृत गतिविधियों के चलते हैक कर लिया गया । हैकरों ने चैनल का नाम भी बदल कर ‘एथरम’ कर दिया था। संसद टेलीविजन की सोशल मीडिया ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे की मशक्कत के बाद तड़के पौने चार बजे चैनल को हैकरों से मुक्त कराकर दोबारा चालू कर दिया।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि देश में साइबर सुरक्षा से संबंधित घटनाओं से निपटने वाली नोडल एजेन्सी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस सिस्टम ने इस बारे में घटना की जानकारी देने के साथ साथ संसद टेलीविजन को एलर्ट भी किया था। यू ट्यूब का संचालन करने वाली कंपनी गूगल ने सुरक्षा खतरों के स्थायी समाधान की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है और इसे जल्द दुरूस्त करने की बात कही है। संसद टेलीविजन के यू ट्यूब चैनल को ऐसे समय पर हैक किया गया जब कुछ ही दिन पहले संसद के बजट सत्र का पहला चरण संपन्न हुआ है। इस चैनल पर संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही का पूरे समय सीधा प्रसारण किया जाता है। चैनल को हैक किये जाने को बड़ी घटना के रूप में देखा जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।