हुड्डा राज में जबरन सैक्शन-चार व छह लगाकर किसानों की 76 हजार एकड़ जमीन ली कौड़ियों के भाव
-
कुछ नेताओं ने इंडस्ट्री एसो. के नाम पर 75 फीसदी युवाओं के आरक्षण पर रोक लगवाई
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राज में हरियाणा में जितनी लूट हुई, इतनी लूट इतिहास में न कभी पहले हुई और न आगे होगी। साथ ही किसानों द्वारा फिर से आंदोलन की तैयारी पर कहा कि हरियाणा सरकार केस भी वापस ले रही है और हर फसल एमएसपी पर खरीद रही है। बता दें डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शनिवार को भिवानी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने देवीलाल सदन में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। इसके बाद वो मीडिया से रूबरू हुए और विभिन्न मुद्दों पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया।
बुढ़ापा पेंशन को लेकर उठ रहे सवालों व देरी पर डिप्टी सीएम (Dushyant Chautala) ने कहा कि पीपीपी मोड के कारण जो दिक्कतें आई, उन्हें सरकार दूर कर रही है, लेकिन दो लाख रुपए आय का जो कोड लगा वो अब नहीं, साल 2012-13 में लगा था। दुष्यंत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो दो लाख आय वाले कोड को भी रिवाईज करेंगे। वहीं पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा द्वारा गठबंधन सरकार में भय, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी व लूट बढ़ने के आरोपों पर दुष्यंत चौटाला ने पलटवार किया और कहा कि हरियाणा में कांग्रेस राज में जो लूट हुई वो हरियाणा के इतिहास में ना पहले कभी हुई और ना आगे होगी।
उन्होंने बेरोजगारी पर कहा कि रोजगार के नए अवसर लाने के 75 फीसदी आरक्षण को कुछ नेताओं ने इंडस्ट्री एसोसिएशन के बहाने कोर्ट में चैलेंज किया है। पर सरकार मजबूती से अपना पक्ष रख रही है। वहीं किसानों द्वारा एक बार फिर आंदोलन की तैयारी व महापंचायतें करने पर डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा सरकार केस वापस ले रही है। केवल दुराचार, हत्या व सुसाइड के पांच केस वापस नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में हर फसल की खरीद एमएसपी पर हो रही है और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त मंडी भी बनाई जाती हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।