हादसे के चंद मिनट पहले ही 5वीं मंजिल से बाहर निकले 13 लोग
-
सुनीता श्रीवास्तव को ड्राइंग रूम में खींच लाई मौत
-
बहन वॉशरूम गई, नौकर को पानी लाने भेजा
सच कहूँ/संजय मेहरा, गुरुग्राम। चिंतल्स पैराडिसो(Chintels Paradiso) सोसायटी हादसे के बाद अब कई ऐसे पहलू सामने आ रहे हैं, जिन्हें सुनकर अच्छा भी लग सकता है व दु:ख भी होगा। इस टावर में कई लोग खुशकिस्मत थे तो कुछ बदकिस्मत भी। जिस टावर डी के लेंटर गिरे, उसकी पांचवीं मंजिल के फ्लैट में एक कश्मीरी परिवार रहता है। उनके यहां शादी का कार्यक्रम था। फ्लैट में 13 लोग ठहरे हुए थे। जब यह हादसा हुआ, उससे कुछ मिनट पहले ही सभी लोग फ्लैट से शादी कार्यक्रम के लिए बाहर निकले थे। उन्हें हादसे के बारे में जब पता चला, जब शादी का कार्यक्रम पूरा करके वापस लौटे।
जब लौटे तो उनका फ्लैट तहस-नहस हो चुका था। यह उनकी अच्छी किस्मत ही कही जाएगी कि वे बाहर निकले तो जान बच गई। दूसरी मंजिल पर अधिकारी ए.के. श्रीवास्तव व उनकी पत्नी सुनीता श्रीवास्तव रहते थे। उस दिन सुनीता की बहन भी घर पर थी। बताया जा रहा है कि हादसा होने से थोड़ी देर पहले तक ड्राइंग रूम में कोई नहीं था। फिर सुनीता की बहन वहां आई, लेकिन तुरंत वह वॉशरूम के लिए चली गई। इसी बीच सुनीता वहां आकर सोफे पर बैठ गई। बैठते ही यह हादसा हुआ और सुनीता मलबे में दब गई। उनके नौकर की किस्मत अच्छी थी। उसे चंद सैकिंड पहले ही पानी लाने के लिए किचन में भेजा था। वह हादसे का शिकार होने से बच गया।
ए.के. श्रीवास्तव ड्राइंग रूम से बालकॉनी की तरफ जा रहे थे। इसलिए मलबा उनके पांव पर गिरा। अच्छी किस्मत दूसरी मंजिल पर हादसे का शिकार हुई एकता भारद्वाज के बेटे की भी रही। एकता भारद्वाज की तो हादसे में जान चली गई, लेकिन उनका बेटा कुछ समय पहले ही सोसायटी के पार्क में खेलने चला गया था।
संगीता सिंहल ने सप्ताह भर पहले खरीदा था फ्लैट
चिंतल्स पैराडिसो (Chintels Paradiso) सोसायटी में रहने के लिए संगीता सिंहल ने एक सप्ताह पहले ही फ्लैट खरीदा था। यह फ्लैट इसी डी टावर की आठवीं मंजिल पर लिया था। चार दिन पूर्व हवन आदि करवाकर शिफ्ट होना शुरू कर दिया था। अब इस हादसे के बाद पूरे टावर को खाली करवाकर सील कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें सोसायटी के कम्युनिटी सेंटर में ठहराया गया है। अपने भविष्य को लेकर सुनीता सिंहल का परिवार आशंकित है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।