बठिंडा(सच कहूँ/सुखनाम)। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन के साथ साध-संगत में खुशी की लहर पाई जा रही है। साध-संगत अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी का इजहार कर रही है। साध-संगत की तरफ से कहीं घी के दीये जलाए जा रहे हैं, तो कहीं साफ सफाई की जा रही है, साध-संगत एक-दूसरे को मिलकर, सोशल मीडिया के द्वारा बधाई दे रही है। इसी कड़ी के अंतर्गत ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत की ओर से भी पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी अलग तरीके से सांझी की गई। वीरवार को ब्लॉक बठिंडा के एरिया गुरू नानक पुरा की साध-संगत की ओर से पूज्य गुरू जी के आगमन की खुशी में 6 जरूरतमन्द परिवारों को राशन और 20 जरूरतमन्द परिवारों के बच्चों को गर्म कपड़े, खिलौने और खाने का सामान दिया गया।
इस मौके एरिया भंगीदास उपकार वालिया इन्सां, भंगीदास बहन सचविन्द्र इन्सां और बुजुर्ग समिति के जिम्मेदार सेवक दर्शन इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरू जी आज हमारे बीच देह रूप में पधारे हैं। साध-संगत खुशी मना रही है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरू जी के बिना हमारे सभी त्योहार ही फीके गुजरे हैं। अब पूज्य गुरू जी के आगमन के साथ हमारी चौखट पर फिर से खुशियां लौटी हैं। आज गुरू नानक पुरा की साध-संगत की तरफ से मानवता भलाई के कार्य कर खुशी सांझी की गई है। इस मौके शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के जिम्मेदार सेवादार सुरजीत इन्सां बैंक वाले, बहन बलवंत इन्सां, प्रेमी पंचायत सेवक यशवंत इन्सां, सत्तपाल इन्सां, मास्टर राज कुमार इन्सां, हैपी इन्सां, डॉ. राजेश इन्सां, गुरजीत इन्सां, बहन पिंकी इन्सां, गुरदर्शना इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादार भाई-बहनें और साध-संगत उपस्थित थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।