चंडीगढ़ (सच कहूँ/अनिल कक्कड़)। प्रदेश सरकार में भागीदार जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) की शिक्षक भर्ती घोटाले में मिली 10 साल की सजा पूरी हो गई है। उन्हें अब जेल से पक्की रिहाई मिल गई है। जजपा के कार्यकर्ताओं और चौटाला परिवार के सदस्यों में इस खबर से खुशी की लहर है।
बता दें कि अजय सिंह चौटाला (Ajay Singh Chautala) दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहे थे। फिलहाल, अब अजय चौटाला अपनी सजा पूरी कर जेल से परमानेंट बाहर आ गए हैं। बता दें कि इससे पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और अजय चौटाला के पिता ओमप्रकाश चौटाला की सजा पूरी हुई थी और वे तिहाड़ जेल से रिहा कर दिए गए थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।