सेक्टर तीन के पास बाईक सवार युवकों ने दिया था वारदात को अंजाम
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। अपराध जांच शाखा दो की टीम ने सैक्टर तीन के पास गाड़ी में सवार युवक व बच्चे का अपहरण कर गाड़ी छीनने की वारदात में शामिल आरोपी (Accused of Kidnapping) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अपराध जांच शाखा दो प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि गांव चमारिया निवासी आन्नद ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अजय पंवार निवासी सैक्टर तीन आन्नद के पास ड्राइवर की नौकरी करता है।
आन्नद ड्राइवर अजय के बेटे आयन के साथ अपनी गाड़ी में बैठाकर सैक्टर-36 से अपने घर-सैक्टर तीन मे जा रहा था।आन्नद जब गाड़ी लेकर सैक्टर के रोड़ से मुड़ा तो मोटरसाईकिल पर सवार अज्ञाय युवकों ने आन्नद की गाड़ी को रुकवा लिया और आन्नद को हथियार के बल पर धमकाते हुए गाड़ी की पिछली सीट पर बैठा दिया। मोटरसाईकिल पर सवार युवकों में से दो युवक आन्नद की गाड़ी में सवार होकर गाड़ी को घूमाते रहे।
बाद में मकड़ोली टोल प्लाजा फ्लाई ओवर के नीचे आन्नद व लड़के आर्यन को उतार दिया और अज्ञात युवक आन्नद की गाड़ी व मोटरसाईकिल मे सवार होकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने इस मामले में कारवाई करते हुए आरोपी (Accused of Kidnapping) विकास निवासी सुल्तानपुर नई दिल्ली को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार संबंधित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।