दूसरे की हालत गंभीर
निसिंग (सच कहूँ/रिंकू गोंदर)। करनाल-जींद रोड पर प्योंत टोल के पास पक्का खेड़ा मोड़ पर खड़ी पुलिस की डॉयल 112 की सीआरवी इनोवा कार को पीछे से धान से भरा ओवरलोड़ ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि ट्रक कार को काफी दूर तक घसीटकर ले गया और डायल 112(Police Dial-112) गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ईएचसी सुरेंद्र वासी मुन्नारेहड़ी कैथल की मौत हो गई और ईएएसआई मुकेश वासी टयोंठा जिला कैथल की रीढ़ की हड्डी समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर गहरी चोटें आई है। फिलहाल मुकेश खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
हादसा बुधवार अलसुबह का है। धान से भरा ओवरलोड ट्रक असंध की तरफ से आ रहा था और डायल 112 गाड़ी पक्का खेड़ा मोड़ के पास खड़ी थी। जिसमें दो पुलिसकर्मी ईएचसी सुरेंद्र व ईएएसआई मुकेश सवार थे। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को करनाल के राजकीय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां से उन्हें करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसे में गंभीर ईएचसी सुरेंद्र की अमृतधारा अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंच पुलिस ने घटना का जायजा लिया। निसिंग थाना पुलिस ने ईएएसआई मुकेश के बयान पर ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी अजैब सिंह का कहना है कि पुलिस ने ईएएसआई मुकेश के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।
करीब 7 फीट गहरी पुलिया में गिरी डायल 112 की गाड़ी
एनएच 709 करनाल-असंध रोड पर पुलिस पीसीआर पेड़ के नीचे खड़ी थी। अलसुबह असंध की तरफ से आ रहे 1121 धान के बैग से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने पक्का खेड़ा मोड़ पर खड़ी 112(Police Dial-112) नंबर पुलिस पीसीआर गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। ट्रक गाड़ी को करीब 25 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। जिसके कारण गाड़ी 7 फीट गहरी पुलिया में जा गिरी। घटना के बाद ट्रक डाइवर ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे में पुलिस डायल 112 गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार के अंदर मौजूद पुलिसकर्मी शोर मचाने लगे। घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर टोल में मौजूद टोलकर्मी आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे। पुलिसकर्मियों को गाड़ी में फंसा देख उन्होंने लोहे की राड़ से गाड़ी के शीशे तोड़े और उन्हें बाहर निकाला।
आईजी ममता सिंह ने किया घटनास्थल का मुआयना
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने के बाद आईजी ममता सिंह सुबह करीब पांच बजे पक्का खेड़ा मोड पर पहुंची। वहां पहुंचकर उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
सुरेंद्र का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
मृतक ईएचसी सुरेंद्र का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ बुधवार दोपहर को किया गया। जिसमें पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों ने सलामी देकर सुरेंद्र को अंतिम विदाई दी। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। लोग सुरेंद्र के परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।