गुरदासपुर (एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी करने के प्रयास को विफल कर दिया। बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कल देर रात लगभग 00.50 बजे गुरदासपुर के पंजग्राइ क्षेत्र में सीमा पर तैनात सैनिकों ने पाकिस्तान की ओर से भारत की ओर आने वाली संदिग्ध उड़ने वाली वस्तु की भिनभिनाहट सुनी। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने पास जाकर देखा तो वह एक ड्रोन निकला। जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की। बीएसएफ ने प्रशिक्षित श्वान दस्ते के साथ घग्गर और सिंघोके गांव के क्षेत्र में तलाशी के दौरान अब तक संदिग्ध प्रतिबंधित पदार्थ के पीले रंग के दो पैकेट बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि खोज अभी जारी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।