नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। अरूणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर में रविवार को गश्त के दौरान हिमस्खलन(Arunachal Avalanche) की चपेट में आये सेना के सभी सातों जवानों की मृत्यु हो गयी है। सेना की ओर से मंगलवार को जारी किये गये वक्तव्य में कहा गया है कि घटना का पता चलते ही इन सैनिकों को बचाने के लिए तुरंत राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया था। इसके लिए विशेष उपकरणों को भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भेजा गया था।
सेना ने कहा कि राहत और बचाव अभियान के दौरान सातों सैनिक बर्फ में दबे(Arunachal Avalanche) मिले और हर संभव प्रयासों के बावजूद दुर्भाग्य से इनमें से किसी को भी बचाया नहीं जा सका। वक्तव्य में कहा गया है कि 14 हजार 500 फुट की ऊंचाई पर स्थित इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से मौसम बेहद खराब था और यहां भारी बर्फबारी हुई थी। सभी सैनिकों के पार्थिव शरीर निकट के सैन्य चिकित्सा केन्द्र में पहुंचाये जा रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।