सुरक्षा चूक के बाद दिल्ली से ही करेंगे वर्चुअल संबोधन
- 18 विधानसभा क्षेत्रों में लाइव टेलीकॉस्ट
चंडीगढ़। पंजाब चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस चुनाव में आज पहली चुनाव रैली होने जा रही है। पीएम वर्चुअल रैली के जरिए लुधियाना और फतेहगढ़ साहिब लोकसभा क्षेत्र के 18 विधानसभा क्षेत्रों को संबोधित करेंगे। हर जगह बड़ी-2 स्क्रीनों के माध्यम से एक-एक हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। गत 5 जनवरी को पंजाब में पीएम की सुरक्षा चूक के बाद अब वे दिल्ली से ही रैली को संबोधित करने वाले हैं। कल भी पीएम की वर्चुअल रैली होगी। जिसमें वह जालंधर, कपूरथला और बठिंडा लोकसभा की विधानसभा सीटों में संबोधित करेंगे।
भाजपा की चुनावी रणनीति के तहत बठिंडा, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, होशियारपुर और पटियाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की रैलियां होगी। 11 फरवरी के बाद अगर राजनीतिक रैलियों से रोक हटती है तो प्रधानमंत्री खुद पंजाब आकर रैली को संबोधित करेंगे। इन सभी जिलों में शहरी सीटें हैं, जिन पर भाजपा का पूरा फोकस है। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी अधिकतर शहरी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और गठबंधन की अन्य पार्टी ने मोर्चा संभाला है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।