एक और क्रासिंग लाइन बिछाने का कार्य हुआ शुरू
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। सरसा रेलवे स्टेशन पर गाडिय़ों को क्रासिंग करने में आसानी हो सके, इसके लिए एक और क्रासिंग लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। रेलवे लाइन की क्रासिंग का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। डबल लाइन होने से जहां किसी भी ट्रेन(Trains) को आउटर पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा। वहीं व्यापार के दृष्टिकोण से व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।
दिनभर गुजरती रहती है ट्रेन
सरसा से दिनभर ट्रेन गुजरती रहती है। सरसा से होकर बठिंडा से दिल्ली के बीच किसान एक्सप्रेस, लुधियाना से धुरी सरसा ट्रेन, रेवाड़ी से फाजिल्का, सरसा एक्सप्रेस, फाजिल्का से रेवाड़ी व अन्य सवारी गाड़ी गुजरती है। इसी के साथ स्टेशन से कनकवाल स्थित तेल शोधक कारखाने से मालगाड़ी का दिनभर आना जाना लगा रहता है। जिससे रेलवे क्रासिंग लाइन की संख्या कम पड़ रही थी। इससे ट्रेनों को क्रासिंग करवाने में दिक्कतें आ रही थी। इसी को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों ने नई क्रासिंग लाइन बिछाने का फैसला लिया गया। जिसके तहत रेलवे स्टेशन से करीब 750 मीटर दूरी पर क्रासिंग लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है।
रेलवे फाटक के पास मरम्मत कार्य भी शुरू
रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेक पर मरम्मत कार्य भी किया जा रहा है। इससे ट्रेन(Trains) गुजरने में किसी प्रकार की कोई दिक्कतें न आए। फाटक के समीप मजूदरों की सहायता से सुबह के समय से ही कार्य शुरू करवा दिया गया। 50 मजदूरों की मदद से मिट्टी निकलवाई जा रही है। बरसात के बाद ट्रैक पर पत्थरों में मिट्टी जम जाती है। जो स्लीपर के नीचे ठोस जमीन का रूप ले लेती है। जो रेल संचालन के लिए ठीक नहीं रहती है।
‘‘रेलवे स्टेशन पर क्रासिंग लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। क्रासिंग लाइन होने से रेल गाड़िय़ों के आगमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी। इसी के साथ फाटक के पास मरम्मत कार्य करवाया जा रहा है।
आनंद स्वरूप रोहिल्ला, वरिष्ठ इंजीनियर, रेलवे विभाग।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।