मानवता भलाई के 138वें कार्य के तहत जरूरतमंदों बच्चों को बांटी खाने के सामान की किटें
बरनावा। डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पावन महारहमोकर्म महा(Holy Maharahamokarma Maha) के उपलक्ष्य में जिला मेरठ एवं बागपत की जिला स्तरीय नामचर्चा डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा, बागपत में आयोजित की गई। जिसमें कोविड़-19 नियमों का पालन करते हुए साध-संगत को मुख्य द्वार से सेनेटाइजर कर व मास्क लगवाकर आश्रम में प्रवेश करवाया गया एवं सत्संग पंडाल में उचित दूरी से श्रद्धालुओं को बिठाया गया। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक भंगीदास अनिल सोलंकी इंसान द्वारा किया गया।
जिसके बाद कविराज राजेंद्र, जसविंदर, सोनू , रमेश, महेश, संदीप, मोनू, सन्नी, नवीन, आदि द्वारा भजन वाणी के द्वारा गुरुयश गाया गया। वहीं बड़ी स्क्रीन के माध्यम से पूज्य गुरु जी के पावन रिकॉर्ड किए हुए वचन साध संगत को सुनवाए गए। जिसमें पूज्य गुरु जी ने इंसान को ठग्गी, बेईमानी, भ्रष्टाचार की कमाई छोड़कर हक हलाल की कमाई करने की प्रेरणा दी। नाम चर्चा के पश्चात 138वें मानवता भलाई कार्य के तहत अति गरीब जरूरतमंद बच्चों को खाने के समान की किटें वितरित की गई।
उत्तर प्रदेश(Holy Maharahamokarma Maha) के 45 मेंबर महेंद्र इन्सां ने बताया गया कि 138 वें मानवता भलाई कार्य के तहत पूरे प्रदेश में साथ-संगत द्वारा नामचर्चाओं का आयोजन कर जरूरतमंद बच्चों को खाने का समान वितरित किया गया है। नामचर्चा में कई राजनैतिक प्रतिनिधियों द्वारा भी हिस्सा लिया गया। नाम चर्चा के पश्चात उपस्थित साध-संगत को लंगर समिति के सेवादारों द्वारा कुछ देर में भोजन प्रसाद लंगर खिलाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।